पटना: पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर पटना में सैकड़ों की संख्या में युवा राजद के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे. युवा राजद के कार्यकर्ताओं ने पटना के इनकम टैक्स गोलम्बर पर प्रधानमंत्री का पुतला भी जलाया.
ये भी पढ़ें..बिहार में पेट्रोल के शतक का इंतजार, डीजल 84 के पार, जानें क्या है आज का भाव
महिला कार्यकर्ताओं ने भी किया विरोध-प्रदर्शन
इस दौरान बड़ी संख्या में राजद की महिला कार्यकर्ता भी मौजूद थीं. सभी कार्यकर्ताओं का कहना था कि आज जिस तरह डीजल-पेट्रोल, रसोई गैस के दाम बढ़ रहे हैं. उसको लेकर नरेंद्र मोदी ही दोषी हैं. उन्हें इसको लेकर ध्यान देना होगा जनता बेहाल है और आज प्रधानमंत्री इसको लेकर चुप्पी साधे हुए हैं. जो गलत है.
ये भी पढ़ें..पटना: फिर बढ़ा पेट्रोल-डीजल के दाम, लोग हुए परेशान
'अगर डीजल पेट्रोल के दाम ऐसे ही बढ़ते रहे तो युवा राजद पूरे बिहार में इसको लेकर सड़क पर आंदोलन करेगा हम सरकार से मांग करते हैं कि तत्काल दाम कम किया जाए नहीं तो हमारी पार्टी इसको लेकर बिहार में बड़ा आंदोलन करेगी'.- कारी सोहेब,युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष