पटनाः सीएए और एनआरसी को लेकर देशभर में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है. 19 दिसंबर को भारत बंद के बाद शनिवार को आरजेडी ने बिहार बंद किया है. जिसमें महागठबंधन के सारे दल बंद को सफल बनाने के लिए सड़क पर उतर गए है. इनके साथ बच्चे, महिलाएं और बूढ़े भी शामिल है.
सीएए और एनआरसी का विरोध प्रदर्शन
आरजेडी पार्टी कार्यालय के सामने अहले सुबह आरजेडी कार्यकर्ताओं ने सड़क को जाम कर आगजनी करके बिल का विरोध कर रहे हैं. साथ ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी कर रहें है. आरजेडी कार्यकर्ताओं के साथ छोटे-छोटे बच्चे, महिलाएं और बूढ़े भी सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं.
बच्चे, महिलाएं और बूढ़े भी प्रदर्शन में शामिल
वहीं, बच्चों का कहना है कि केंद्र सरकार ने जो यह कानून लाया है. हमारे भविष्य के लिए सही नहीं है. यह बिल काला कानून के समान है. बूढ़े और महिलाओं ने कहा कि केंद्र सरकार काला कानून लाकर गरीब लोगों को परेशान करने की साजिश कर रही है. यह बिल सरकार को वापस लेना होगा.