ETV Bharat / state

RJD Protest Live: जातीय जनगणना पर घमासान, पुलिस ने RJD कार्यकर्ताओं को इनकम टैक्स चौराहे पर रोका - जातीय जनगणना की मांग को लेकर राजद का प्रदर्शन

जातीय जनगणना की मांग को लेकर पटना में राजद के प्रदर्शन का व्यापक असर देखा जा रहा है. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के नेतृत्व में हजारों की संख्या में राजद नेता और कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल हुए हैं. जानें पल-पल के अपडेट्स...

RJD Protest Live
RJD Protest Live
author img

By

Published : Aug 7, 2021, 12:50 PM IST

Updated : Aug 7, 2021, 3:10 PM IST

पटनाः जातीय जनगणना(Caste Census) की मांग को लेकर राजद (RJD) आर-पार के मूड में है. राजद के विधायक, नेता और कार्यकर्ता, जिलास्तर पर जाति के आधार पर जनगणना की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. पटना में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) के नेतृत्व में जिला मुख्यालय की ओर बढ़ रहे काफिले को पुलिस ने इनकम टैक्स चौराहे पर रोक दिया है.

Live Update...

राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के नेतृत्व में हजारों की संख्या में राजद कार्यकर्ता केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. जिला मुख्यालय की ओर बढ़ने के क्रम में इनकम टैक्स चौराहे पर ही पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक दिया है. प्रशासन ने पहले से ही कड़ी सुरक्षा के प्रबंध कर रखा है. फिलहाल नेता-कार्यकर्ता इनकम टैक्स चौराहे पर रूके हैं.

देखें वीडियो

"जातीय जनगणना इसलिए जरूरी है कि आज भी निचले तबके के लोग विकास की धारा से नहीं जुड़ पाए हैं. जातीय जनगणना से उनकी पहचान हो सकेगी, जिससे पिछड़े और गरीबों की भागीदारी सुनिश्चित हो सकेगी. इस जनगणना के बाद ही लोग समाज के अग्रिम पंक्ति में खड़ा हो सकेंगे. वहीं मंडल आयोग में छूटी हुई कुछ बिंदुओं को भी लागू करने की मांग हम केन्द्र सरकार से कर रहे हैं. जब तक जातीय जनगणना नहीं होती है, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा."- आलोक मेहता, राजद नेता

"केन्द्र सरकार से हम लोग जातीय जनगणना की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. लालू यादव और तेजस्वी यादव लगातार इसकी मांग कर रहे हैं. केन्द्र सरकार ने देश बेचने का किया है. हमारी मांगों को जब तक पूरी नहीं की जाती है, तब तक सड़क से संसद तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा."- रेखा देवी, राजद विधायक

सभी जिला मुख्यालयों के पास जातीय जनगणना को लेकर राजद का प्रदर्शन किया जा रहा है. जिलाधिकारियों को मांग पत्र सौंपकर उसे केन्द्र सरकार तक पहुंचाने का कार्यक्रम है. बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर जातीय जनगणना की मांग को लेकर प्रदेशभर में राजद के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. पटना में किए जा रहे प्रदर्शन में तेजस्वी यादव के शामिल होने वाले थे, लेकिन अभी तक वे शामिल नहीं हुए हैं.

गौरतलब है कि मंडल कमीशन (Mandal Commission) लागू करने के लिए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने अपने राजनीतिक जीवन में काफी संघर्ष किया था. पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह (Former Prime Minister VP Singh) द्वारा 7 अगस्त 1990 में मंडल की सिफारिश कर दी गई थी.

7 अगस्त यानि शनिवार को आरजेडी (RJD) 7 मंडल दिवस मना रहा है. जिलास्तर पर जातीय जनगणना की मांग को लेकर प्रदर्शन जारी है.

पटनाः जातीय जनगणना(Caste Census) की मांग को लेकर राजद (RJD) आर-पार के मूड में है. राजद के विधायक, नेता और कार्यकर्ता, जिलास्तर पर जाति के आधार पर जनगणना की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. पटना में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) के नेतृत्व में जिला मुख्यालय की ओर बढ़ रहे काफिले को पुलिस ने इनकम टैक्स चौराहे पर रोक दिया है.

Live Update...

राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के नेतृत्व में हजारों की संख्या में राजद कार्यकर्ता केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. जिला मुख्यालय की ओर बढ़ने के क्रम में इनकम टैक्स चौराहे पर ही पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक दिया है. प्रशासन ने पहले से ही कड़ी सुरक्षा के प्रबंध कर रखा है. फिलहाल नेता-कार्यकर्ता इनकम टैक्स चौराहे पर रूके हैं.

देखें वीडियो

"जातीय जनगणना इसलिए जरूरी है कि आज भी निचले तबके के लोग विकास की धारा से नहीं जुड़ पाए हैं. जातीय जनगणना से उनकी पहचान हो सकेगी, जिससे पिछड़े और गरीबों की भागीदारी सुनिश्चित हो सकेगी. इस जनगणना के बाद ही लोग समाज के अग्रिम पंक्ति में खड़ा हो सकेंगे. वहीं मंडल आयोग में छूटी हुई कुछ बिंदुओं को भी लागू करने की मांग हम केन्द्र सरकार से कर रहे हैं. जब तक जातीय जनगणना नहीं होती है, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा."- आलोक मेहता, राजद नेता

"केन्द्र सरकार से हम लोग जातीय जनगणना की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. लालू यादव और तेजस्वी यादव लगातार इसकी मांग कर रहे हैं. केन्द्र सरकार ने देश बेचने का किया है. हमारी मांगों को जब तक पूरी नहीं की जाती है, तब तक सड़क से संसद तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा."- रेखा देवी, राजद विधायक

सभी जिला मुख्यालयों के पास जातीय जनगणना को लेकर राजद का प्रदर्शन किया जा रहा है. जिलाधिकारियों को मांग पत्र सौंपकर उसे केन्द्र सरकार तक पहुंचाने का कार्यक्रम है. बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर जातीय जनगणना की मांग को लेकर प्रदेशभर में राजद के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. पटना में किए जा रहे प्रदर्शन में तेजस्वी यादव के शामिल होने वाले थे, लेकिन अभी तक वे शामिल नहीं हुए हैं.

गौरतलब है कि मंडल कमीशन (Mandal Commission) लागू करने के लिए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने अपने राजनीतिक जीवन में काफी संघर्ष किया था. पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह (Former Prime Minister VP Singh) द्वारा 7 अगस्त 1990 में मंडल की सिफारिश कर दी गई थी.

7 अगस्त यानि शनिवार को आरजेडी (RJD) 7 मंडल दिवस मना रहा है. जिलास्तर पर जातीय जनगणना की मांग को लेकर प्रदर्शन जारी है.

Last Updated : Aug 7, 2021, 3:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.