पटना: सूबे में सरकारी अस्पतालों की हालत खराब है, जिसके कारण मरीजों की स्थिति काफी भयावह हो गई है. सरकार सुविधाओं के लिए घोषणा कर रही है लेकिन इसका कोई परिणाम नहीं दिख रहा है. राजधानी में शनिवार को आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का पुतला दहन कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
बिना अधीक्षक के चल रहे अस्पताल
राज्य सरकार अस्पतालों के प्रति लाख दावे कर रही हो लेकिन परिणाम सभी के सामने हैं. बहुत सारे सरकारी अस्पताल आज भी बिना अधीक्षक के चल रहे हैं. जिसमें सबसे पहला नाम गुरु गोविंद सिंह अस्पताल का है. जहां व्यवस्था के नाम पर कुछ भी नहीं है. जो भी मरीज यहां इलाज के लिए आते हैं उन्हें दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया जाता है.
'गरीब विरोधी है सरकार'
आरजेडी कार्यकर्ता बलराम चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार झूठी बुनियाद पर टिकी हुई हैं और यह गरीब विरोधी है. जिले दर्जे के गुरुगोविंद सिंह अस्पताल में न दवा है और न ही कोई व्यवस्था. आरजेडी कार्यकर्ता ने कहा कि अगर सरकार इसके लिए जल्द कोई गम्भीर कदम नहीं उठाएगी तो वे लोग और उग्र आंदोलन करेंगे.