पटना: राष्ट्रीय जनता दल ने बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी का बिना शर्त समर्थन देने की घोषणा की है. राजद का कहना है कि भाजपा को बंगाल से बाहर करने के लिए वह ममता बनर्जी का पूरा सहयोग करेगा.
यह भी पढ़ें:- उद्योग बजट पर तेजस्वी ने कसा तंज, कहा- चुनाव के समय किए गए वादे निकले जुमले
दरअसल पिछले कुछ महीनों से राजद के तमाम नेता यह दावा कर रहे थे कि बंगाल में पार्टी का संगठन चुनाव में उतरने के लिए पूरी तरह तैयार है. पार्टी के नेताओं की तरफ से यह दावा भी किया जा रहा था कि राजद बंगाल चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारेगा. इसके बाद ममता बनर्जी और तेजस्वी यादव की मुलाकात से यह स्पष्ट हो गया कि राजद ममता बनर्जी को बिना शर्त समर्थन करेगा.
यह भी पढ़ें:- मुकेश सहनी के इस्तीफे की मांग पर अड़ा विपक्ष, बीजेपी विधायक ने कहा-पहली बार हुई है गलती
राजद का लक्ष्य बीजेपी को बंगाल में रोकना
बता दें कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी के 291 उम्मीदवारों की लिस्ट का ममता बनर्जी ने शुक्रवार को ऐलान कर दिया है. खुद सीएम ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से चुनाव में उतरने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि उत्तर बंगाल की तीन सीटों पर टीएमसी अपने कैंडिडेट्स नहीं उतारेगी. वहीं राजद नेता सुबोध कुमार ने कहा कि उनका एकमात्र लक्ष्य बंगाल चुनाव में बीजेपी को रोकना है. राजद नेता ने कहा कि बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी को राजद की तरफ से पूरा समर्थन है. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव तृणमूल कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार भी करेंगे.