पटना: बिहार में शराबबंदी लागू हुए साल से ज्यादा का वक्त बीच चुका हैं. इतने सालों बाद अब सवाल पूछा जा रहा है कि क्या बिहार से शराबबंदी हटेगी?. यह सवाल इसलिए क्योंकि सीएम नीतीश कुमार ने इसके लिए एक सर्वे कराने का निर्देश दिया है. दूसरी तरफ बिहार में विपक्ष की ओर से शराबबंदी को असफल बताया जाता रहा है. लेकिन अब सत्ता पक्ष यानी लालू की पार्टी के एमएलसी सुनील सिंह ने नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है.
आरजेडी एमएलसी का नीतीश कुमार पर तंज : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी एमएलसी सुनील सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा-, ''बिहार में शराबबंदी की हालत वही है, जैसे मानिए कि किसी व्यक्ति का पूरा शरीर नंग-धड़ंग हो और वह पैर में चांदी की पाजेब पहन रखा हो."
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
कौन हैं आरजेडी एमएलसी सुनील : आरजेडी एमएलसी और बिस्कोमान अध्यक्ष सुनील सिंह को लालू यादव का करीबी माना जाता है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी सुनील सिंह को मुंहबोला भाई मानती हैं और उन्हें हर रक्षाबंधन पर राखी बांधती हैं. बता दें कि सुनील सिंह साल 2003 से सुनील सिंह बिस्कोमान (बिहार स्टेट मार्केटिंग यूनियन लिमिटेड) के अध्यक्ष हैं.
-
आज सुबह-सुबह एम्स जाकर अपने अभिभावक तुल्य आदरणीय श्री लालू प्रसाद जी से आशीर्वाद प्राप्त किया!आज जो भी मेरी पहचान है वह कहीं न कहीं माननीय श्री लालू प्रसाद जी की ही देन है!@RJDforIndia @RJDforIndia @yadavtejashwi @laluprasadrjd pic.twitter.com/kzivueSCZQ
— Dr. Sunil Kumar Singh (@drsunilsinghmlc) May 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज सुबह-सुबह एम्स जाकर अपने अभिभावक तुल्य आदरणीय श्री लालू प्रसाद जी से आशीर्वाद प्राप्त किया!आज जो भी मेरी पहचान है वह कहीं न कहीं माननीय श्री लालू प्रसाद जी की ही देन है!@RJDforIndia @RJDforIndia @yadavtejashwi @laluprasadrjd pic.twitter.com/kzivueSCZQ
— Dr. Sunil Kumar Singh (@drsunilsinghmlc) May 2, 2022आज सुबह-सुबह एम्स जाकर अपने अभिभावक तुल्य आदरणीय श्री लालू प्रसाद जी से आशीर्वाद प्राप्त किया!आज जो भी मेरी पहचान है वह कहीं न कहीं माननीय श्री लालू प्रसाद जी की ही देन है!@RJDforIndia @RJDforIndia @yadavtejashwi @laluprasadrjd pic.twitter.com/kzivueSCZQ
— Dr. Sunil Kumar Singh (@drsunilsinghmlc) May 2, 2022
बिहार शराबबंदी को लेकर सर्वे : दरअसल, पिछलें दिनों नशा मुक्ति दिवस पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में शराबबंदी को लेकर एक सर्वे कराने की बात कही थी. बिहार में शराबबंदी के बावजूद नकली शराब से मौत की खबरें आती है. दूसरी तरह लाखों करोंड़ों की अवैध शराब पकड़ी जाती है. ऐसे में विपक्ष ने मुख्यमंत्री से शराबबंदी पर सवाल उठाएं तो मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि बिहार में शराबबंदी की हकीकत जानने की कोशिश होगी, इसके लिए सरकार घर-घर शराबबंदी के नफा नुकसान जानने की कोशिश करेगी.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics : लालू के करीबी एमएलसी सुनील सिंह का मूड ऑफ, नीतीश पर निकाली भड़ास, जानें मामला
ये भी पढ़ें: 'ठग्गू के लड्डू'.. 'ऐसा कोई सगा नहीं जिसे हमने ठगा नहीं'.. किसे निशाना बना रहे आरजेडी MLC सुनील सिंह?
ये भी पढ़ें: 'बिहार में नल जल योजना फेल', CM नीतीश की मौजूदगी में बोले आरजेडी MLC सुनील सिंह
ये भी पढ़ें: Bihar Politics : 'अफसरों से CM मंत्रियों को साधते हैं'.. लालू के खास RJD MLC सुनील सिंह का नीतीश पर बड़ा बयान
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: अमित शाह के साथ फोटो खिंचाने पर RJD MLC पर भड़के नीतीश, सुनील सिंह का जवाब- '.. तो मुझे गोली मरवा दीजिए'
ये भी पढ़ें: Sunil Kumar Singh के बयान से CM नीतीश परेशान, पशोपेश में JDU.. क्या दबाव की राजनीति कर रहा RJD?