ETV Bharat / state

RJD की महागठबंधन के दलों को दो टूक- तेजस्वी ही होंगे सीएम कैंडिडेट - हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीएम कैंडिडेट के लिए खींचतान शुरू हो गई है. महागठबंधन में कांग्रेस, आरजेडी, रालोसपा, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा, वीआईपी पार्टी और शरद यादव की लोकतांत्रिक जनता दल शामिल है.

RJD
RJD
author img

By

Published : Feb 14, 2020, 3:15 PM IST

नई दिल्ली/पटना: बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव है. इसी लिए महागठबंधन में सीएम कैंडिडेट को लेकर खींचतान शुरू हो गई है. महागठबंधन में कांग्रेस, आरजेडी, रालोसपा, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा, वीआईपी पार्टी और शरद यादव की लोकतांत्रिक जनता दल शामिल है. आरजेडी एलान कर चुकी है कि तेजस्वी यादव ही महागठबंधन के सीएम कैंडिडेट होंगे. लेकिन महागठबंधन के दल इससे सहमत नहीं हैं.

कांग्रेस और आरजेडी नहीं हुये शामिल
शुक्रवार को बिहार में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी, VIP पार्टी के अध्यक्ष मुकेश साहनी और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने लोकतांत्रिक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव के साथ बैठक की है. यह लोग चाहते हैं कि शरद यादव महागठबंधन का नेतृत्व करें. इस बैठक में कांग्रेस और आरजेडी की ओर से कोई भी नहीं था. वहीं, इस बैठक पर पूर्व मंत्री और आरजेडी विधायक विजय प्रकाश ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि आरजेडी तो पहले ही घोषणा कर चुका है कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन विधानसभा का चुनाव लड़ेगा और वहीं सीएम कैंडिडेट होंगे.

देखें पूरी रिपोर्ट

'सभी दलों को तेजस्वी को मानना होगा अपना नेता'
विजय प्रकाश ने कहा कि महागठबंधन के सीएम कैंडिडेट को लेकर महागठबंधन के किसी भी दल को किसी भी तरह का कंफ्यूजन नहीं रखना चाहिए. लालू यादव ने तय किया है कि तेजस्वी यादव सीएम कैंडिडेट होंगे. तेजस्वी के अलावा महागठबंधन का कोई और सीएम कैंडिडेट नहीं हो सकता है. अगर कोई अन्य दल भी महागठबंधन में आना चाहता है, तो उसका स्वागत करेंगे. लेकिन उस दल को भी तेजस्वी को अपना नेता मानना होगा.

नई दिल्ली/पटना: बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव है. इसी लिए महागठबंधन में सीएम कैंडिडेट को लेकर खींचतान शुरू हो गई है. महागठबंधन में कांग्रेस, आरजेडी, रालोसपा, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा, वीआईपी पार्टी और शरद यादव की लोकतांत्रिक जनता दल शामिल है. आरजेडी एलान कर चुकी है कि तेजस्वी यादव ही महागठबंधन के सीएम कैंडिडेट होंगे. लेकिन महागठबंधन के दल इससे सहमत नहीं हैं.

कांग्रेस और आरजेडी नहीं हुये शामिल
शुक्रवार को बिहार में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी, VIP पार्टी के अध्यक्ष मुकेश साहनी और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने लोकतांत्रिक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव के साथ बैठक की है. यह लोग चाहते हैं कि शरद यादव महागठबंधन का नेतृत्व करें. इस बैठक में कांग्रेस और आरजेडी की ओर से कोई भी नहीं था. वहीं, इस बैठक पर पूर्व मंत्री और आरजेडी विधायक विजय प्रकाश ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि आरजेडी तो पहले ही घोषणा कर चुका है कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन विधानसभा का चुनाव लड़ेगा और वहीं सीएम कैंडिडेट होंगे.

देखें पूरी रिपोर्ट

'सभी दलों को तेजस्वी को मानना होगा अपना नेता'
विजय प्रकाश ने कहा कि महागठबंधन के सीएम कैंडिडेट को लेकर महागठबंधन के किसी भी दल को किसी भी तरह का कंफ्यूजन नहीं रखना चाहिए. लालू यादव ने तय किया है कि तेजस्वी यादव सीएम कैंडिडेट होंगे. तेजस्वी के अलावा महागठबंधन का कोई और सीएम कैंडिडेट नहीं हो सकता है. अगर कोई अन्य दल भी महागठबंधन में आना चाहता है, तो उसका स्वागत करेंगे. लेकिन उस दल को भी तेजस्वी को अपना नेता मानना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.