पटना: राष्ट्रीय जनता दल के विधायक दल की बैठक राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर 10 सर्कुलर रोड में हो रही है. पार्टी के प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता ने बताया कि इस बैठक में बजट सत्र में पार्टी की रणनीति पर चर्चा होगी.
यह भी पढ़ें:- शिक्षा पर सरकार का फोकस, बजट में 38035.93 करोड़ का प्रावधान
बिहार विधानमंडल के बजट सत्र में विपक्ष सरकार को घेरने की रणनीति पर काम कर रहा है. सोमवार को बिहार का बजट पेश किया गया और विपक्ष इस बजट को लेकर पहले ही नाखुशी जता चुका है. बजट सत्र में विपक्ष की क्या रणनीति होगी और सरकार को किन किन मुद्दों पर घेरना है, इसकी चर्चा के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोमवार को अपने विधायक दल की बैठक बुलाई है. जिसमें पार्टी के तमाम विधायक शामिल हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें:- बिहार बजट 2021: दो लाख 18 हजार 303 करोड़ रुपए का बजट पेश
सरकार को घेरने के मुद्दों को लेकर हो रही बैठक
पूर्व मंत्री और पार्टी के प्रदेश प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता ने कहा कि हम बिहार में मजबूत विपक्ष की भूमिका में हैं. सरकार की खामियों और लोगों की परेशानियों को हम सदन में प्रमुखता से उठाएंगे. उन्होंने कहा कि किन-किन मुद्दों पर सरकार को घेरना है, इस पर चर्चा के लिए विधायक दल की बैठक हो रही है.