पटना: आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के करीबी विधायक भोला यादव ने कहा है कि मंगलवार को महागठबंधन के सीटों की घोषणा हो जाएगी. उन्होंने कहा कि सीट बंटवारे को लेकर बातचीत लगभग फाइनल हो गई है. मंगलवार को तेजस्वी यादव दिल्ली से लौटते ही इसका ऐलान कर देंगे.
आरजेडी विधायक ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की स्थिति बेहतर है और कहीं कोई दिक्कत नहीं है. लालू यादव खुद गठबंधन की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि जो पहले से सीट बंटवारे की तारीख मुकर्रर है, उस समय पर घोषणा कर दी जाएगी. भोला यादव ने कहा कि मंगलवार को तेजस्वी पटना आएंगे और महागठबंधन की सीटों की घोषणा कर दी जाएगी.
प्रियंका कांग्रेस की स्टार प्रचारक- भोला यादव
यूपी में प्रियंका के प्रचार करने पर भोला यादव ने कहा कि सभी दल चुनाव में अपना स्टार प्रचारक उतारते हैं और हम समझते हैं कि उनको भी उसी ड्यूटी में लगाया गया है. कई राज्यों में महागठबंधन से कांग्रेस के बाहर रहने के सवाल पर भोला यादव ने कहा कि सभी राज्यों की स्थिति अलग-अलग है और हम लोग यहां की स्थिति के अनुसार चल रहे हैं.
लालू की सेहत में हो रहा है सुधार
भोला यादव ने साथ ही जानकारी दी कि आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव की तबीयत में सुधार हो रहा है. रांची से पटना लौटने के बाद लालू यादव के करीबी भोला यादव ने कहा कि उनकी तबीयत में थोड़ा सुधार हुआ है. लालू यादव के किडनी की स्थिति थर्ड स्टेज में है.