पटना: कोरोना संकट के बीच बिहार विधानसभा बजट सत्र आहूत किया गया है. 19 फरवरी से 24 मार्च तक चलने वाले इस बजट सत्र में कुल 22 कार्य दिवस हैं. इस बीच महुआ के आरजेडी विधायक मुकेश रोशन ने साइकिल से विधानसभा भवन पहुंचे.
पढ़ें: पटना: कोविड गाइडलाइन के बीच 22 दिन चलेगा बजट सत्र, 106 नए सदस्य होंगे शामिल
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम के खिलाफ विरोध
महुआ के आरजेडी विधायक मुकेश रोशन ने साइकिल से विधानसभा पहुंचकर पेट्रोल डीजल की कीमतों में वृद्धि का विरोध किया. उन्होंने कहा कि सभी मंत्री और नेता को साइकिल से आने का मैसेज दिया गया है. खासकर सीएम नीतीश कुमार के काफिले को देखते हुए उसे कम करने का सुझाव है. वहीं, आरजेडी के विधायक इस्लाम शाहिन भी साइकिल से सदन पहुंचे.
राज्यपाल के अभिभाषण से बजट सत्र की शुरूआत
11:30 बजे विधानमंडल के सेंट्रल हॉल में राज्यपाल का अभिभाषण हुआ. इसके बाद आर्थिक सर्वेक्षण का प्रस्तुतीकरण किया गया. विधान मंडल सदस्यों और अन्य गणमान्य हस्तियों की मृत्यु के बाद शोक संवेदना व्यक्त किया गया.