पटना: बीजेपी और जदयू विधायकों के लगातार बयानबाजी पर राजद ने तंज कसा है. राजद नेता ने कहा कि सत्ता के संरक्षण में अपराधी सूबे में फल-फूल रहे हैं. राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि बिना शीर्ष नेताओं के जदयू और बीजेपी के विधायक ऐसे बयान नहीं दे सकते हैं. उन्होंने बीजेपी और जदयू के वरिष्ठ नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि अगर थोड़ी भी लोक-लज्जा बची हुई है तो ऐसे नेताओं पर कार्रवाई करें.
यह भी पढ़ें: बिहार में कुछ भी संभव है! स्वास्थ्य विभाग ने मृत पदाधिकारी को भी दिया प्रमोशन
'बिहार में अपराधियों को संरक्षण मिल रहा है. सत्ताधारी दल के नेता जिस प्रकार की बयानबाजी कर रहे हैं. वे बिना शीर्ष नेताओं के संरक्षण के नहीं दे सकते हैं. गोली से उड़ा देने वाले बयान पर सीएम कार्रवाई करें'.-अख्तरुल इस्लाम शाहीन आरजेडी विधायक