पटना: राजधानी के 10 सर्कुलर रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर आज आरजेडी की एक महत्वपूर्ण बैठक हो रही है. इसमें पार्टी के कई बड़े नेता शामिल हुए हैं. हालांकि, इस बैठक में भी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अभी तक नहीं पहुंचे हैं. पार्टी के सीनियर नेता तेजस्वी की अनुपस्थिति पर कुछ भी बोलने से बचते दिख रहे हैं.
सदस्यता अभियान को लेकर बैठक का आयोजन
बैठक को लेकर पार्टी के प्रमुख नेता कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. उनका कहना है कि यह पार्टी की इंटरनल बैठक है. इसमें सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा की जाएगी. बैठक के लिए पार्टी के सभी विधायकों और पिछले विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार रहे नेताओं को बुलाया गया है. इनके अलावा पार्टी के सभी जिला अध्यक्ष भी इस बैठक में शामिल होंगे. इसमें सदस्यता अभियान को तेज करने पर चर्चा होगी. राजद नेता जगदानंद सिंह ने कहा कि यह मीटिंग पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित की गई है. कार्यकर्ता पार्टी को बूथ लेवल पर मजबूती प्रदान करते हैं.
वक्त मिला तो बैठक में आएंगे तेजस्वी- आरजेडी
आरजेडी के प्रधान महासचिव आलोक मेहता ने ईटीवी भारत को बताया कि यह बैठक पूरी तरह सदस्यता अभियान को लेकर आयोजित की गई है. यह एक आंतरिक बैठक है, जिसमें यह चर्चा होगी कि किस तरह अभियान को तेज किया जाए. साथ ही किस तरह पार्टी के विधायकों और बड़े-बड़े नेताओं को अभियान में शामिल होना है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को अगर वक्त मिला तो वे जरूर आएंगे. वहीं, उन्होंने सत्तापक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिन लोगों ने राजद सुप्रीमो लालू यादव को फंसाया है. वही लोग सवाल कर रहे हैं कि तेजस्वी यादव कहांं हैं.
9 अगस्त को हुई थी सदस्यता अभियान की शुरुआत
गौरतलब है कि राजद ने अपना सदस्यता अभियान 9 अगस्त को शुरू किया था. उस दिन भी तेजस्वी यादव को ही अभियान की शुरुआत करनी थी, लेकिन वह नहीं आए. उनकी अनुपस्थिति में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने इस अभियान की शुरुआत की. पार्टी ने अपना ऑनलाइन सदस्यता अभियान शुरू किया है, जिसमें अब तक 60 हजार से ज्यादा लोग सदस्य बन चुके हैं.