ETV Bharat / state

कोरोना के बढ़ते मामलों पर बोली RJD- सरकार, विपक्ष और एक्सपर्ट्स साथ बैठकर तय करें रणनीति - corona in patna

राज्यसभा सांसद और आरजेडी नेता मनोज झा ने कहा कि कोरोना को लेकर देशभर में स्थिति भयावह होती जा रही है. ऐसे में जरूरी है कि सरकार, विपक्ष और एक्सपर्ट्स सब साथ बैठे और कोरोना से लड़ने के लिए जरूरी रणनीति पर सबकी राय ले.

पटना
पटना
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 4:50 PM IST

Updated : Apr 16, 2021, 5:07 PM IST

नई दिल्ली/पटनाः राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राज्यसभा सांसद व वरिष्ठ नेता मनोज झा ने कहा कि पूरे देश में कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. सब कुछ हाथ से निकलता जा रहा है. वॉर टाइम ब्रिटेन में नेशनल गवर्मेंट की अवधारणा को जमीन पर उतारा गया था. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से आग्रह है कि इस दिशा में कदम उठाया जाए.

ये भी पढ़ेंः PMCH में 5 तो NMCH में 9 की मौत, CM नीतीश शाम को करेंगे हाईलेवल मीटिंग

'कोरोना से इतने लोगों की मौत हो रही है कि अब श्मशान घाट में जगह नहीं है. लोगों को टोकन दिया जा रहा है. 8-10 घंटे बाद शव के जलने का नंबर आ रहा है. अस्पतालों में बेड की कमी है. ऐसे में जरूरी है कि सरकार, विपक्ष और एक्सपर्ट्स सब साथ बैठे और कोरोना से लड़ने के लिए जरूरी रणनीति पर सबकी राय ली जाये.' - मनोज झा, राज्यसभा सांसद

देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि स्थिति इतनी भयावह हो चुकी है कि कोरोना संक्रमित रसूखदार लोगों को भी अस्पताल में उचित स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल पा रही हैं तो सोचिए आम लोगों का हाल कितना बुरा होगा? इस आपात स्थिति से निकलने के लिए केंद्र सरकार को जल्द से जल्द सख्त कदम उठाने चाहिए.

बता दें देशभर में कोरोना लगातार कहर बरपा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना ने अपने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिया. बीते 24 घंटे में 2.17 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आये हैं. वहीं, 1,185 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. एक दिन में इतने मामले पहले कभी सामने नहीं आए थे.

नई दिल्ली/पटनाः राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राज्यसभा सांसद व वरिष्ठ नेता मनोज झा ने कहा कि पूरे देश में कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. सब कुछ हाथ से निकलता जा रहा है. वॉर टाइम ब्रिटेन में नेशनल गवर्मेंट की अवधारणा को जमीन पर उतारा गया था. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से आग्रह है कि इस दिशा में कदम उठाया जाए.

ये भी पढ़ेंः PMCH में 5 तो NMCH में 9 की मौत, CM नीतीश शाम को करेंगे हाईलेवल मीटिंग

'कोरोना से इतने लोगों की मौत हो रही है कि अब श्मशान घाट में जगह नहीं है. लोगों को टोकन दिया जा रहा है. 8-10 घंटे बाद शव के जलने का नंबर आ रहा है. अस्पतालों में बेड की कमी है. ऐसे में जरूरी है कि सरकार, विपक्ष और एक्सपर्ट्स सब साथ बैठे और कोरोना से लड़ने के लिए जरूरी रणनीति पर सबकी राय ली जाये.' - मनोज झा, राज्यसभा सांसद

देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि स्थिति इतनी भयावह हो चुकी है कि कोरोना संक्रमित रसूखदार लोगों को भी अस्पताल में उचित स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल पा रही हैं तो सोचिए आम लोगों का हाल कितना बुरा होगा? इस आपात स्थिति से निकलने के लिए केंद्र सरकार को जल्द से जल्द सख्त कदम उठाने चाहिए.

बता दें देशभर में कोरोना लगातार कहर बरपा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना ने अपने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिया. बीते 24 घंटे में 2.17 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आये हैं. वहीं, 1,185 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. एक दिन में इतने मामले पहले कभी सामने नहीं आए थे.

Last Updated : Apr 16, 2021, 5:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.