ETV Bharat / state

मनेर दुष्कर्म मामला: RJD महिला मोर्चा ने महिला आयोग में दर्ज कराया मामला - rjd mahila morcha

मनेर में 14 वर्षीय किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में आरजेडी महिला मोर्चा ने राज्य महिला आयोग पहुंचकर बीजेपी सांसद के रिश्तेदार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. साथ ही उचित कार्रवाई की मांग की है.

patna
patna
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 6:34 PM IST

पटना: मनेर में नाबालिग आदिवासी के साथ दुष्कर्म मामले में आरजेडी महिला मोर्चा ने महिला आयोग पहुंचकर बीजेपी सांसद के रिश्तेदार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. आरजेडी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष उर्मिला ठाकुर ने बाताया कि हमें लड़की से नहीं मिलने दिया गया है. लेकिन हम ने एसपी से बात की है. आरोपी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

आरजेडी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष उर्मिला ठाकुर ने कहा कि राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा से मुलाकात कर हमने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष के रिश्तेदार का इस मामले में हाथ है , इस करण हमें लगता है कि न्याय नहीं होगा. उर्मिला ठाकुर ने कहा कि सब जानते हैं कि मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड में किस तरह से आरोपी को बचाने की कोशिश की गई थी.

क्या है मामला
बता दें कि मनेर में 14 वर्षीया किशोरी को व्यापुर सोना ईंट भट्ठा पर बंधक बना कर कुछ मनचलों ने उसके साथ दो दिनों तक सामूहिक दुष्कर्म किया. ये ईंट भट्ठा पाटलिपुत्र के बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव के रिश्तेदार का है. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, सोमवार को पुलिस ने मुख्य अभियुक्त चंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि चंदन की गिरफ्तारी के विरोध में इलाके के लोगों ने थाने का घेराव किया.

देखें पूरी रिपोर्ट

वहीं, मामले में आरोपी चंदन कुमार की पत्नी पूर्व प्रमुख स्वीटी कुमारी ने बताया कि पुलिस पर राजनीतिक दबाव है. यही कारण है कि पुलिस ने मेरे पति को गलत तरीके से फंसा कर गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि पीड़ित लड़की ने उनके पति को पहचानने से इनकार किया है. फिर भी पुलिस जबरन उनके पति को फंसाने की साजिश रच रही है. स्वीटी कुमारी ने कहा कि अगर उनके पति ने ऐसी हरकत की है तो इसकी उच्चस्तरीय जांच कराई जाए, उसमें अगर उनके पति दोषी निकलते हैं तो उन्हें फांसी की सजा दे दें, उन्हें मंजूर होगा.

पटना: मनेर में नाबालिग आदिवासी के साथ दुष्कर्म मामले में आरजेडी महिला मोर्चा ने महिला आयोग पहुंचकर बीजेपी सांसद के रिश्तेदार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. आरजेडी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष उर्मिला ठाकुर ने बाताया कि हमें लड़की से नहीं मिलने दिया गया है. लेकिन हम ने एसपी से बात की है. आरोपी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

आरजेडी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष उर्मिला ठाकुर ने कहा कि राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा से मुलाकात कर हमने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष के रिश्तेदार का इस मामले में हाथ है , इस करण हमें लगता है कि न्याय नहीं होगा. उर्मिला ठाकुर ने कहा कि सब जानते हैं कि मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड में किस तरह से आरोपी को बचाने की कोशिश की गई थी.

क्या है मामला
बता दें कि मनेर में 14 वर्षीया किशोरी को व्यापुर सोना ईंट भट्ठा पर बंधक बना कर कुछ मनचलों ने उसके साथ दो दिनों तक सामूहिक दुष्कर्म किया. ये ईंट भट्ठा पाटलिपुत्र के बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव के रिश्तेदार का है. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, सोमवार को पुलिस ने मुख्य अभियुक्त चंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि चंदन की गिरफ्तारी के विरोध में इलाके के लोगों ने थाने का घेराव किया.

देखें पूरी रिपोर्ट

वहीं, मामले में आरोपी चंदन कुमार की पत्नी पूर्व प्रमुख स्वीटी कुमारी ने बताया कि पुलिस पर राजनीतिक दबाव है. यही कारण है कि पुलिस ने मेरे पति को गलत तरीके से फंसा कर गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि पीड़ित लड़की ने उनके पति को पहचानने से इनकार किया है. फिर भी पुलिस जबरन उनके पति को फंसाने की साजिश रच रही है. स्वीटी कुमारी ने कहा कि अगर उनके पति ने ऐसी हरकत की है तो इसकी उच्चस्तरीय जांच कराई जाए, उसमें अगर उनके पति दोषी निकलते हैं तो उन्हें फांसी की सजा दे दें, उन्हें मंजूर होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.