ETV Bharat / state

RJD नेताओं ने डांसर के साथ लगाए ठुमके, पूछने पर बोले... देश की आजादी में इन लोगों की भी अहम भूमिका - ईटीवी न्यूज बिहार

पटना के मनेर में RJD Leader Jai Kumar Nirala और कई अन्य नेता 76वां स्वतंत्रता दिवस की खुशी में नर्तकी के साथ ठुमके लगाते नजर आए. मनेर प्रखंड के खासपुर पंचायत में आजादी के जश्न मनाने के लिए नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

नर्तकी के साथ रादज नेता
नर्तकी के साथ रादज नेता
author img

By

Published : Aug 16, 2022, 10:39 AM IST

पटना: बिहार के मनेर में आजादी का जश्न (76th Independence Day) मनाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में महागठबंधन की सरकार बनने की खुशी में आरजेडी (RJD Leaders Dance With Dancer In Maner Patna) के नेताओं ने नर्तकी के साथ जमकर ठुमके लगाए. इस दौरान आरजेडी नेताओं ने डांसर पर रुपयों की बौछार भी की. पूरा मामला पटना जिले के मनेर प्रखंड का है, जहां खासपुर पंचायत के पूर्व मुखिया पति सह आरजेडी जिला उपाध्यक्ष जय कुमार निराला ने स्वतंत्रता दिवस और नई सरकार बनने की खुशी में पंचायत के लोगों के लिए मनोरंजन की भरपूर व्यवस्था की थी.

ये भी पढ़ेंः आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर स्कूल में बार बाला के साथ छात्रों ने लगाए ठुमके, वीडियो वायरल

नेता ने नर्तकी के साथ जमकर लगाए ठुमकेः एक तरफ जहां पूरा देश आजादी का जश्न धूमधाम से मना रहा था, वहीं दूसरी ओर राजद के कई स्थानीय नेता आजादी की खुशी में नर्तकी के साथ जमकर ठुमके लगाते नजर आए. नृत्य कार्यक्रम में खुद जय कुमार निराला और उनकी पार्टी के कई अन्य सदस्य डांसर के साथ ठुमके लगा रहे थे और पैसे की भी बारिश भी कर रहे थे. इस दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ भी जमा थी.

"आज पूरा देश आजादी का जश्न मना रहा है और प्रदेश में महागठबंधन की सरकार फिर से बनने के बाद बिहार की जनता में काफी खुशी है. आजादी का 76 वां स्वतंत्रता दिवस को लेकर इसका आयोजन किया गया है. आजादी की लड़ाई में बार बालाओं, संगीतकार और नृतिकाओं का भी योगदान रहा है. इसलिए आजादी की लड़ाई में इनकी भूमिका को भूलना नहीं चाहिए. आज पूरा देश जश्न का माहौल में डूबा हुआ है, इसलिए इसका आयोजन किया गया है. जिससे लोग भी अपनी खुशी जाहिर कर सकें"- जय कुमार निराला, जिला उपाध्यक्ष, आरजेडी

गौरतलब है कि जय कुमार निराला का इस तरह का कोई पहला या नया आयोजन नहीं है. पंचायत चुनाव हो या अन्य कोई अवसर जय कुमार निराला इस तरह का आयोजन पंचायत के लोगों के लिए करते रहते हैं. इलाके के लोग भी इसका भरपूर आनंद लेते हैं.

ये भी पढ़ें- VIRAL VIDEO: रात के अंधेरे में चली दारोगा बाबू की दारू पार्टी, पुलिस वाहन के बोनट पर रखा शराब-चखना..

पटना: बिहार के मनेर में आजादी का जश्न (76th Independence Day) मनाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में महागठबंधन की सरकार बनने की खुशी में आरजेडी (RJD Leaders Dance With Dancer In Maner Patna) के नेताओं ने नर्तकी के साथ जमकर ठुमके लगाए. इस दौरान आरजेडी नेताओं ने डांसर पर रुपयों की बौछार भी की. पूरा मामला पटना जिले के मनेर प्रखंड का है, जहां खासपुर पंचायत के पूर्व मुखिया पति सह आरजेडी जिला उपाध्यक्ष जय कुमार निराला ने स्वतंत्रता दिवस और नई सरकार बनने की खुशी में पंचायत के लोगों के लिए मनोरंजन की भरपूर व्यवस्था की थी.

ये भी पढ़ेंः आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर स्कूल में बार बाला के साथ छात्रों ने लगाए ठुमके, वीडियो वायरल

नेता ने नर्तकी के साथ जमकर लगाए ठुमकेः एक तरफ जहां पूरा देश आजादी का जश्न धूमधाम से मना रहा था, वहीं दूसरी ओर राजद के कई स्थानीय नेता आजादी की खुशी में नर्तकी के साथ जमकर ठुमके लगाते नजर आए. नृत्य कार्यक्रम में खुद जय कुमार निराला और उनकी पार्टी के कई अन्य सदस्य डांसर के साथ ठुमके लगा रहे थे और पैसे की भी बारिश भी कर रहे थे. इस दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ भी जमा थी.

"आज पूरा देश आजादी का जश्न मना रहा है और प्रदेश में महागठबंधन की सरकार फिर से बनने के बाद बिहार की जनता में काफी खुशी है. आजादी का 76 वां स्वतंत्रता दिवस को लेकर इसका आयोजन किया गया है. आजादी की लड़ाई में बार बालाओं, संगीतकार और नृतिकाओं का भी योगदान रहा है. इसलिए आजादी की लड़ाई में इनकी भूमिका को भूलना नहीं चाहिए. आज पूरा देश जश्न का माहौल में डूबा हुआ है, इसलिए इसका आयोजन किया गया है. जिससे लोग भी अपनी खुशी जाहिर कर सकें"- जय कुमार निराला, जिला उपाध्यक्ष, आरजेडी

गौरतलब है कि जय कुमार निराला का इस तरह का कोई पहला या नया आयोजन नहीं है. पंचायत चुनाव हो या अन्य कोई अवसर जय कुमार निराला इस तरह का आयोजन पंचायत के लोगों के लिए करते रहते हैं. इलाके के लोग भी इसका भरपूर आनंद लेते हैं.

ये भी पढ़ें- VIRAL VIDEO: रात के अंधेरे में चली दारोगा बाबू की दारू पार्टी, पुलिस वाहन के बोनट पर रखा शराब-चखना..

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.