पटना: विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) बुधवार को अलग मूड में दिखे. हाफ टी-शर्ट, स्पोर्ट्स पजामा और जूता पहनकर वह मॉर्निंग वॉक पर निकले. तेजस्वी 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास से निकले और पटना जू व राजधानी वाटिका इलाके का चक्कर लगाया. मॉर्निंग वाक पर निकले लोगों से उन्होंने रुक-रुककर बात की. कई लोगों ने समस्याएं भी साझा करनी चाहीं तो तेजस्वी ने उनकी परेशानी सुनी.
यह भी पढ़ें- RJD में शामिल हुए नेताओं ने नीतीश सरकार पर निकाली भड़ास, तेजस्वी बोले- 'भाई को भाई से लड़ाती है BJP'
मॉर्निंग वॉक के बाद उन्होंने नारियल पानी पीकर खुद को तरोताजा किया. राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ उनके बॉडीगार्ड भी सादे कपड़े में चल रहे थे. इससे पहले तेजस्वी ने राबड़ी आवास में लोगों से मुलाकात की और उनकी परेशानियों को सुना. बड़ी संख्या में लोग तेजस्वी से मिलने के लिए राबड़ी आवास पहुंचे थे. कई लोग अपनी समस्या के संबंध में आवेदन लेकर भी आए थे. तेजस्वी ने सभी को यथा संभव मदद का आश्वासन दिया.
बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमण का प्रकोप कम होने के बाद नेताओं ने लोगों से मिलना जुलना बढ़ा दिया था. कोरोना फैलने से रोकने के लिए सरकार ने राजनीतिक दलों के सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दिया था. सभी प्रतिबंधों के हटने के बाद नेता एक बार फिर लोगों से मिल रहे हैं और उनका हाल जान रहे हैं. तेजस्वी यादव को पटना जू और ईको पार्क इलाके में सैर करना पसंद रहा है. वह ईको पार्क में डोसा खाते देखे गए थे.
यह भी पढ़ें- RJD के 'कृष्ण' की 'अर्जुन' को सलाह- हे अर्जुन! मन अशांत है और इसे नियंत्रित करना कठिन है