वाराणसी/पटना: आरजेडी के नेता और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव सोमवार को वाराणसी दौरे पर रहे. यहां उन्होंने चौबेपुर स्थित मार्कण्डेय महादेव मंदिर में दर्शन-पूजन किया. यहां से वे सीधे काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने केन्द्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा.
यूपी में खत्म हो रही बीजेपी, बिहार में चल रही लड़ाई
तेज प्रताप यादव ने यूपी में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों में बीजेपी की स्थिति को कमजोर बताया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में धीरे-धीरे बीजेपी खत्म हो रही है, उधर बिहार में भी जेडीयू-बीजेपी में लड़ाई चल रही है.
सबसे पहले पीएम को लगवानी चाहिए कोरोना वैक्सीन
कोरोना वैक्सीन को लेकर चल रही बहस को लेकर तेज प्रताप यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सबसे पहले पीएम मोदी को कोरोना वैक्सीन लगवानी चाहिए.
कृषि बिल से किसान दुखी
आरजेडी नेता ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के लिए जो बिल लाई है उससे किसानों का भला नहीं होने वाला है. किसान लगातार फांसी लगा रहे हैं और उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. पूरे देश के किसान इस बिल से दुखी हैं. केंद्र सरकार ने किसान विरोधी बिल पास किया है जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है.
केंद्र सरकार से की मांग
तेज प्रताप यादव ने कहा कि वो केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि किसानों को उनका अधिकार दिया जाए, ताकि किसान अपनी मेहनत को निजी हाथों में जाने से बचाया सके.