पटना: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार की राजनीति गरमा गई है. विपक्ष कई मुद्दों को लेकर एनडीए गठबंधन पर निशाना साध रहा है. राजद नेता सुबोध राय ने कहा कि जेडीयू सिर्फ वहां वोट कटवा के रूप में चुनाव लड़ रही है.
सुबोध राय ने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले ही एनडीए के कई दिग्गज हार चुके हैं. झारखंड चुनाव प्रचार के बीजेपी स्टार प्रचारक में सुशील मोदी का नाम ही नहीं है. सुशील मोदी और नीतीश कुमार को वहां साथ में जाना चाहिए था. सुशील मोदी का बीजेपी के अलावा जेडीयू में ही भविष्य है.
'इससे सच्चाई का पता चलता है'
राजद नेता ने कहा कि जेडीयू के झारखंड में महागठबंधन का वोट काटने के लिए चुनाव लड़ रही है. जेडीयू के चुनाव लड़ने से बीजेपी को ही फायदा मिलेगा. जेडीयू के प्रचार में झारखंड में नीतीश कुमार को जाना चाहिए था. उनको लगता है कि बिहार में उनके चेहरे के ही बदौलत लोगों ने वोट किया था. इससे उनको सच्चाई का पता चलता.
ये भी पढ़ें: MLA संजय तिवारी पर केके तिवारी का तंज- ये पार्टी के मूल नहीं मार्जिन लोग हैं
पांच चरण में है चुनाव
बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव पांच चरणों में होना है. 30 नवंबर से लेकर अंतिम पांचवा चरण 20 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. 23 दिसंबर को चुनाव का परिणाम आएगा. चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जीत का दावा कर रही हैं. लेकिन चुनाव परिणाम के बाद ही वहां का नतीजा स्पष्ट हो पाएगा.