पटना: राजधानी के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के सीआईएसएफ बिल्डिंग के पीछे झाड़ियों से एक युवक का शव बरामद किया गया. शव मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान चितकोहरा पंजाबी कॉलोनी निवासी राजद नेता रेयाज खान के बेटे शाहरुख खान के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें- भागलपुरः पुरानी रंजिश में फिर गरजी बंदूक, पिता की मौत का बदला लेने के लिए मारी गोली!
वर्तमान में राजद नेता का पूरा परिवार हारून नगर रोड नंबर-16 में मिस्टर भाई के मकान में किराए में रह रहा था. शाहरूख इस इलाके में कैसे पहुंचा यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. शव के पास ही सिगरेट और एक बोतल समेत नशे के कई समान भी बरामद हुए हैं. जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि नशे के ओवरडोज से उसकी मौत हो गई है.
ये भी पढ़ें- समस्तीपुर: बथान में सो रहे शख्स को अपराधियों ने मारी गोली, घायल पीएमसीएच रेफर
"मेरा बेटा नशे का आदी था. जिसका इलाज फुलवारी में नशा मुक्ति केंद्र में करीब तीन माह तक कराया गया था. जिसके बाद उनका बेटा ठीक हो गया था और इधर वह नशा भी नहीं कर रहा था. गुरुवार की शाम किसी ने मेरे बेटे को बुलाया था. हारून नगर में जहां वे रहते हैं उनके बेटे की हत्या का तार वहीं से जुड़ा हो सकता है. इसका पता पुलिस को जांच करने के बाद हो पाएगा."- रेयाज खान, राजद नेता
सीमा विवाद में घंटों पड़ा रहा शव
बता दें कि जहां पर युवक का शव बरामद हुआ है वह जगह फुलवारी और गर्दनीबाग थाना को बांटता है. स्थानीय लोगों ने दोनों थानों की पुलिस को सूचना दी लेकिन किसी थाने की पुलिस मौके पर घंटों नहीं पहुंची. बताया जाता है पटना-खगौल मुख्य मार्ग पर खोजा इमली के सामने सीआईएसएफ का कार्यालय है. वहीं, पीछे झाड़ियों में सुबह लोगों ने एक युवक के शव को देखकर शोर मचाया.
ये भी पढ़ें- सीवान से JDU सांसद और उनके पति को टपकाने आए थे अपराधी, हथियार के साथ 3 धराए
दोस्तों से पूछताछ करेगी पुलिस
फुलवारी एसएचओ आर रहमान ने बताया कि घटनास्थल गर्दनीबाग में ही है. फिर भी वे पुलिस टीम को वहां भेज रहे हैं. काफी जद्दोजहद के बाद डेड बॉडी को गर्दनीबाग थाना पुलिस पोस्टमार्टम कराने ले गई. पुलिस ने मृतक के मोबाइल के कॉल डिटेल निकालेगी और उसके दोस्तों से पूछताछ करेगी. ताकि यह पता चल पाये की उसे कौन बुलाकर ले गया था. इसके अलावा हाल के दिनों में उसका किन-किन दोस्तों के साथ उठना बैठना होता था. इन सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है.