पटना: बिहार में यूरिया के लिए हाहाकार मचा है. गेहूं फसल की पहली सिंचाई के बाद यूरिया के छिड़काव करने के लिए दुकानदारों से लेकर कृषि कार्यालय तक किसान चक्कर लगा रहे हैं. शिवानंद तिवारी (Shivanand Tiwari On Shortage Of Urea In Bihar) ने किसानों की परेशानी बयां करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री जी शराब से फुर्सत निकालिए, बिहार में यूरिया के लिए किसानों में हाहाकार मचा हुआ है.
ये भी पढ़ें- बिहार में सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन, खरीदने और बेचने पर लगेगा जुर्माना
राजद के वरिष्ठ नेता (RJD Leader On Shortage Of Urea) ने कहा कि, खाद के लिए छटपटाते किसानों पर हवाई फायरिंग हो रही है. उन पर टियर गैस के गोले दागे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बेमौसम बारिश ने वैसे ही किसानों की जान सांसत में डाल दी है. लेकिन शराबबंदी के नशा में मदहोश मुख्यमंत्री को किसानों की आवाज सुनाई नहीं दे रही है.
यह भी पढ़ें- अररिया में खाद वितरण केंद्र पर मची भगदड़, लाइन में लगे आधा दर्जन लोग घायल
राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि, बिहार के लगभग 80 फीसदी आबादी कृषि पर निर्भर है. न्यूनतम मूल्य पर धान की खरीद नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि, किसान औने पौने दाम पर धान बेच रहे हैं. जो धान कटने के बाद खेतों में बचा रह गया, वह बेसमय बारिश में भींग गया है.
ये भी पढ़ेंः सुपौल में खाद की किल्लत से परेशान किसानों का हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
शिवानंद तिवारी ने कहा कि, बारिश की वजह से सब्जी पैदा करने वाले किसान अलग सिर पर हाथ रखकर बैठे हुए हैं. लेकिन सरकार की ओर से अब तक किसानों के लिए सांत्वना का कोई बयान तक नहीं आया है. उन्होंने कहा कि यूरिया का संकट अचानक नहीं पैदा हुआ है. यूरिया की कमी और किसानों की बेचैनी की खबर लगातार मीडिया के जरिए सामने आ रही है.
शिवानंद तिवारी ने कहा कि, बिहार के कृषि मंत्री ने आश्वासन दिया था कि यूरिया की कमी तत्काल दूर होगी. लेकिन अब तक इस पर कोई ठोस पहल होती नहीं दिख रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि, केंद्र सरकार बिहार के हिस्से का यूरिया चुनावी फायदा के लिए उत्तर प्रदेश भिजवा रही है. साथ ही शिवानंद तिवारी ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि, शराब को मुल्तवी रखें और किसानों को संकट से निकालने में अपना समय और ऊर्जा लगाएं.
यह भी पढ़ें- बक्सर में खाद के लिए हाहाकार, यूरिया के लिए UP का चक्कर लगा रहे किसान
आपको बता दें कि, बिहार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह (Agriculture Minister Amarendra Pratap Singh) ने पिछले दिनों कहा था कि, 2 साल से कोरोना की वजह से खाद पर्याप्त मात्रा में विदेश से सप्लाई नहीं हो पा रहा है और यही वजह है कि खाद की किल्लत महसूस हो रही है. हालांकि उन्होंने आश्वासन दिया था कि, बहुत जल्द खाद की किल्लत दूर हो जाएगी. लेकिन अब तक किसानों की परेशानी दूर नहीं हुई है और यही वजह है कि राजद नेता अब यूपी चुनाव को लेकर बिहार सरकार और केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP