पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में भले ही अभी काफी समय हो, लेकिन महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर घमासान दिखने लगा है. महागठबंधन के नेताओं ने अपनी-अपनी सीट को लेकर दावा शुरू कर दिया है. हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने 80 से 85 सीटों की मांग की है. इस पर आरजेडी के वरिष्ठ नेता रमई राम ने तंज कसा है.
आरजेडी नेता रमई राम ने कहा है कि हम के हालात 5 सीट पर लड़ने जैसे नहीं हैं, ऐसे में 85 की बात भ्रम फैलाने जैसा है. उन्होंने कहा कि आरजेडी बिहार में सबसे मजबूत स्थिति में है. इसलिए आरजेडी ही नेतृत्व करेगी. उन्होंने कहा कि आरजेडी कम से कम 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, ये तय है.
ये भी पढ़ें: अपराध पर कटघरे में सुशासन सरकार, CM ने किया सरेंडर- तेजस्वी
नीतीश कुमार पर किया कटाक्ष
वहीं, आरजेडी नेता रमई राम ने नीतीश कुमार पर भी हमला बोला है. उन्होंने नीतीश कुमार को कंफ्यूज मुख्यमंत्री कहा. साथ ही ये भी कहा कि नीतीश कुमार की खटिया खड़ी होने वाली है. विधानसभा चुनाव में जनता उनका सफाया कर देगी. नीतीश कुमार लोगों को दिग्भ्रमित करके बिहार के मुख्यमंत्री बनते जा रहे हैं. लेकिन, इस बार जनता उन्हें धूल चटा देगी.