नई दिल्ली/पटना: इस साल बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में सियासत तेज है. लालू यादव के जन्मदिन के मौके पर जेडीयू ने आरजेडी पर आरोपों की बौछार की थी. जिसके बाद आरजेडी नेता मीसा भारती ने जवाब दिया है. ईटीवी भारत संवाददाता ने फोन पर मीसा भारती से तरुण यादव के बारे में कई सवाल किए. इस दौरान मीसा भारती ने साफ कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ही तरुण यादव हैं. जेडीयू को इस तरह की निजी टिप्पणी से बचना चाहिए.
जेडीयू मंत्री नीरज कुमार और नीतीश सरकार पर कटाक्ष करते हुए मीसा भारती ने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने में बिहार सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है. सरकार ने 15 साल में कुछ किया नहीं है. अब जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है तो अपनी नाकामियों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए आरजेडी और लालू परिवार पर झूठा आरोप लगा रहे हैं.
मीसा भारती ने दिया सबूत
मीसा भारती ने कहा कि साल 2002 में जी टीवी पर एक कार्यक्रम प्रसारित हुआ था, जिसका नाम था 'जीना इसी का नाम है'. फारुख शेख उस कार्यक्रम को होस्ट करते थे. 2002 का एक वीडियो उस प्रोग्राम का वायरल हो रहा है जिसमें पूरा लालू परिवार बैठा हुआ. हम सभी भाई-बहन हैं. उसमें तेजस्वी भी है. उसमें वह साफ बता रहे हैं कि मेरा नाम तरुण यादव है. मीसा ने कहा कि मैं आपको कहना चाहती हूं कि तरुण यादव घर का नाम है. तेजस्वी यादव स्कूल का नाम है. तरुण ही तेजस्वी यादव है. चुनाव लड़ने के समय जो दस्तावेज दिखाया जाता है उसमें भी तरुण यादव नाम दिखाया गया है. हमने किसी से कुछ नहीं छिपाया.
'निजी हमला करना बहुत ही शर्मनाक'
मीसा भारती ने आगे कहा कि यह बहुत शर्मनाक है कि बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार इस तरह से निजी हमले कर रहे हैं. हमारी पार्टी कभी उनलोगों पर निजी हमले नहीं करती है. नीरज कुमार सूचना जनसंपर्क विभाग के मंत्री हैं. उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर चल रही लड़ाई में क्या कुछ किया वह बताएं.
प्रवासियों को लेकर कटाक्ष
मीसा भारती ने कहा कि कई सारे प्रवासी मजदूर दूसरे राज्यों से बिहार लौट कर आए, किसी को रोजगार नहीं मिल रहा है. बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट है. यह सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है. बिहार में क्वारन्टीन सेंटर्स काफी खस्ता हाल में हैं, पूरे देश में बिहार की बदनामी हो रही है और नीतीश सरकार अपना पीठ थपथपा रही है.
मंत्री नीरज कुमार ने पूछा था- कौन हैं तरुण?
बता दें कि बीते गुरुवार को बिहार के मंत्री और जदयू नेता नीरज कुमार ने आरजेडी परिवार और लालू यादव पर कई आरोप लगाए थे. उन्होंने पूछा था कि राजद सुप्रीमो लालू यादव ने नौकरी देने के नाम पर गरीबों की जमीन को अपने बेटों के नाम लिखवा लिया. उन्होंने आरोप लगाया कि कई जमीन लालू ने तरुण यादव के नाम लिखाई है. कागजात में लालू ने तरुण को अपना बेटा बताया है जबकि दुनिया केवल तेज-तेजस्वी को जानती है. ऐसे में तरुण यादव कहां हैं, कौन हैं जिसे लालू यादव ने बेटा बताया.