पटना: राजधानी पटना में शिक्षक दिवस पर राजद प्रदेश कार्यालय में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें बिहार के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में शिक्षक भी पहुंचे हुए थे. इस समारोह के दौरान कई शिक्षकों को राष्ट्रीय जनता दल द्वारा सम्मानित भी किया गया. इस मौके पर राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि हम लोग शुरू से चाहते हैं कि पूरे देश में तकनीकी शिक्षा पर जोर देने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: 'देश को असुरक्षित करने वाले लोगों के जगने से डर रहे हैं'..BJP नेताओं की सुरक्षा बढ़ाने पर बोले जगदानंद
पटना में राजद ने शिक्षकों को किया सम्मानित: राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने अपने समय में इसी बात को बढ़ावा दिया था. तकनीकी शिक्षा ही असली शिक्षा है. इसे ही युवाओं को रोजगार मिलेगा. उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भी गरीबों को शिक्षित होने के लिए कई काम किये हैं. गरीबों को लगातार यह कहते रहे कि पहले शिक्षा को फैलाना होगा. तभी निश्चित रूप से आगे बढ़ेंगे. इसके लिए सबसे पहले जरूरी है कि लोग शिक्षित हो उसके बाद ही वह अपने अधिकार को समझेंगे और अधिकार के लिए लड़ेंगे.
"कर्पूरी ठाकुर ने अपने समय में तकनीकि शिक्षा को बढ़ावा दिये थे. तकनीकी शिक्षा ही असली शिक्षा हैं. इसे ही युवाओं को रोजगार मिलेगा. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भी गरीबों को शिक्षित होने के लिए कई काम किये हैं. तकनीकी शिक्षा ही असली शिक्षा है. इसे ही युवाओं को रोजगार मिलेगा." -जगदानंद सिंह, राजद प्रदेश अध्यक्ष
शिक्षा में सुधार की जरूरत:शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर सुमंत राव ने कहा कि पहली बार राष्ट्रीय जनता दल द्वारा शिक्षकों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है. शिक्षकों के द्वारा राष्ट्रीय जनता दल लोगों के बीच यह संदेश फैलाने का काम करेगी कि वर्तमान में जो शिक्षा प्रणाली है. वह गलत है और निश्चित तौर पर इसमें सुधार होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि बड़ी संख्या में शिक्षक जो हमारे कार्यक्रम में आए थे. वह राजद के विचारधारा को मानते हुए राष्ट्रीय जनता दल के लिए भी काम करेंगे.
शिक्षकों की समस्या डिप्टी सीएम के समक्ष रखा जाएगा: उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं ने खुले मंच से कहा है कि शिक्षक की जो समस्या होगी. वह सरकार दूर करने का कोशिश करेगी. जो भी शिक्षक नेता हैं वह अपनी समस्या को लेकर हमारे नेता उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से भी मुलाकात कर सकते हैं. शिक्षकों के हित को लेकर जितना कुछ करना होगा राष्ट्रीय जनता दल करता रहा है और आगे भी करता रहेगा.