ETV Bharat / state

रामाश्रय कुशवाहा हत्याकांड की हो CBI जांच, कोर्ट के आदेश के बाद भी नहीं हुई गिरफ्तारी : RJD

राजद ने गोपालगंज में रामाश्रय कुशवाहा हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की है. पार्टी ने सरकार पर अपराधियों को बचाने का आरोप लगाया है. इस मामले को लेकर राजद लगातार सरकार पर निशाना साध रही है.

बिहार की राजनीति
बिहार की राजनीति
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 4:02 PM IST

पटना : राष्ट्रीय जनता दल ने गोपालगंज रामाश्रय हत्याकांड मामले में बिहार सरकार से सीबीआई जांच की मांग की है. राजद का आरोप है कि नीतीश सरकार अपने विधायक को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है. ऐसे में पीड़ित परिवार को 1 साल से न्याय मिलने का इंतजार है. लेकिन सरकार की तरफ से अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इसलिए इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए.

राजद के प्रदेश प्रधान महासचिव और बिहार के पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता ने कहा कि गोपालगंज हत्याकांड को लेकर राजद की तरफ से कई बार सरकार से लिखित मांग की गई है. हमने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए राज्यपाल से मिलकर भी ज्ञापन सौंपा. जांच एजेंसियों की रिपोर्ट में आरोपी विधायक पर मामला साबित हो चुका है. फिर भी, सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

पटना से अमित वर्मा की रिपोर्ट

पढ़ें और देखें : तेजस्वी ने सुनीता सिंह से राखी बंधवा तुड़वाया अनशन, गोपालगंज ट्रिपल मर्डर केस को लेकर कही ये बातें

गोपालगंज मामले को लेकर सक्रिय राजद
बता दें कि पिछले दिनों तेजस्वी यादव ने अपने सभी विधायकों के साथ लॉकडाउन के दौरान ही गोपालगंज जाने का ऐलान किया था, जिस पर खासा बवाल मचा था. इस मामले में राजद के कई विधायकों पर एफआईआर दर्ज हुई थी, जिसके बाद उन्हें इस मामले में जमानत लेनी पड़ी.

रामाश्रय कुशवाहा की पत्नी ने तेजस्वी को बांधी राखी
हाल ही में तेजस्वी यादव गोपालगंज गए थे और वहां रामाश्रय कुशवाहा की पत्नी, जो आमरण अनशन पर बैठी थी. उनसे राखी बंधवा उनका अनशन तुड़वाया था. उन्होंने कहा था कि वो रामाश्रय कुशवाहा को न्याय दिलवा कर रहेंगे.

पटना : राष्ट्रीय जनता दल ने गोपालगंज रामाश्रय हत्याकांड मामले में बिहार सरकार से सीबीआई जांच की मांग की है. राजद का आरोप है कि नीतीश सरकार अपने विधायक को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है. ऐसे में पीड़ित परिवार को 1 साल से न्याय मिलने का इंतजार है. लेकिन सरकार की तरफ से अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इसलिए इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए.

राजद के प्रदेश प्रधान महासचिव और बिहार के पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता ने कहा कि गोपालगंज हत्याकांड को लेकर राजद की तरफ से कई बार सरकार से लिखित मांग की गई है. हमने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए राज्यपाल से मिलकर भी ज्ञापन सौंपा. जांच एजेंसियों की रिपोर्ट में आरोपी विधायक पर मामला साबित हो चुका है. फिर भी, सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

पटना से अमित वर्मा की रिपोर्ट

पढ़ें और देखें : तेजस्वी ने सुनीता सिंह से राखी बंधवा तुड़वाया अनशन, गोपालगंज ट्रिपल मर्डर केस को लेकर कही ये बातें

गोपालगंज मामले को लेकर सक्रिय राजद
बता दें कि पिछले दिनों तेजस्वी यादव ने अपने सभी विधायकों के साथ लॉकडाउन के दौरान ही गोपालगंज जाने का ऐलान किया था, जिस पर खासा बवाल मचा था. इस मामले में राजद के कई विधायकों पर एफआईआर दर्ज हुई थी, जिसके बाद उन्हें इस मामले में जमानत लेनी पड़ी.

रामाश्रय कुशवाहा की पत्नी ने तेजस्वी को बांधी राखी
हाल ही में तेजस्वी यादव गोपालगंज गए थे और वहां रामाश्रय कुशवाहा की पत्नी, जो आमरण अनशन पर बैठी थी. उनसे राखी बंधवा उनका अनशन तुड़वाया था. उन्होंने कहा था कि वो रामाश्रय कुशवाहा को न्याय दिलवा कर रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.