पटना: राजद के उपाध्यक्ष तनवीर हसन ने बिहार सरकार पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. राजद नेता ने कहा है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए सरकार ठीक तरह से काम नहीं कर रही है. उन्होंने कहा है कि पीड़ितों को राहत सामग्री नहीं दी जा रही है.
राजद नेता तनवीर हसन ने कहा है कि सरकार सिर्फ दावे करती है. लेकिन, सच्चाई कुछ और है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि सिर्फ कागजी खानापूर्ति नहीं की जाए. बल्कि बाढ़ पीड़ितों को युद्धस्तर पर राहत सामग्री पहुंचाई जाए. उन्होंने राज्यपाल से सर्वदलीय बैठक बुलाए जाने की मांग भी की है.
'सरकार नहीं आ रही आगे तो राज्यपाल आएं'
तनवीर हसन ने कहा कि बिहार में आपदा प्रबंधन विभाग नाम की कोई चीज नहीं है. अगर आपदा प्रबंधन विभाग ने ठीक ढंग से काम किया होता तो आज लोगों को इतनी कठिनाई नहीं झेलनी पड़ती. राजद नेता ने कहा है कि सभी दलों की बैठक में लोग अपनी-अपनी राय देंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्यपाल को चाहिए कि अगर सरकार सर्वदलीय बैठक नहीं बुला रही है तो राज्यपाल आगे आएं.
विपक्ष हर रोज सदन में कर रहा हंगामा
बता दें कि बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने को लेकर बुधवार को भी विपक्ष ने विधान सभा में हंगामा किया. राजद के विधायकों का साफ-साफ कहना है कि सरकार राहत सामग्री को ठीक ढंग से वितरित नहीं कर रही है. यही कारण है कि उत्तर बिहार के कई जिलों के बाढ़ पीड़ित दाने-दाने को मोहताज हैं. हालात दिन-प्रतिदिन बिगड़ते जा रहे हैं.