पटना: बिहार में एमएलसी चुनाव (MLC Elections In Bihar) को लेकर प्रदेश की राजनीति गर्म है. पक्ष और विपक्ष के नेता अपनी पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा कर रहे हैं. वहीं एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी लगा रहे हैं. राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी (Panchayati Raj Minister Samrat Chaudhary) पर आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से अविलम्ब कार्रवाई करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें-चिराग पर जमकर बरसे सम्राट चौधरी, कहा- 'राष्ट्रपति शासन की मांग बेकार, बिहार में सुशासन की सरकार'
पंचायती राज मंत्री पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप: जानकारी के मुताबिक मंत्री द्वारा शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर वार्ड पार्षदों को सरकार द्वारा आर्थिक लाभ देने की घोषणा की गई है. जो आदर्श चुनाव आचार संहिता के खिलाफ है. इसी मामले को लेकर राजद प्रवक्ता ने कहा कि जो सरकार अपने सोलह वर्षों के शासनकाल में पंचायतीराज संस्थाओं के लिए नियमावली नहीं बना सकी. अब विधान परिषद का चुनाव होने पर पंचायत प्रतिनिधियों के लिए आर्थिक लाभ की घोषणा की जा रही है.
राजद प्रवक्ता ने सरकार पर साधा निशाना: राज प्रवक्ता ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण आज हजारों पंचायत प्रतिनीधि कोर्ट कचहरी का चक्कर लगा रहे हैं और जेल की हवा खा रहे हैं. अब जब विधान परिषद का चुनाव होने जा रहा है, तो उन्हें वार्ड सदस्यों की याद आ रही है और उन्हें मानदेय देने की बात कर रहे हैं. राजद प्रवक्ता ने कहा कि विधान परिषद चुनाव में सभी 24 सीटों पर राजद और महागठवंधन के उम्मीदवारों को मिल रहे जबरदस्त समर्थन से एनडीए खेमे में भारी बेचैनी छा गई है और पंचायत प्रतिनिधियों को भ्रमित करने के लिए जुमलेबाजी का सहारा लिया जा रहा है.
4 अप्रैल को मतदान: बिहार में 24 सीटों पर एमएलसी का चुनाव (MLC Elections On 24 Seats in Bihar) होना है. इसके लिए 9 मार्च से 16 मार्च तक नामांकन की समय सीमा तय की गई है. 21 मार्च तक नामांकन वापसी की तारीख है. 4 अप्रैल को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग की प्रक्रिया चलेगी और 7 अप्रैल को काउंटिंग होगी और नतीजे सामने आएंगे. इस बार कई ग्राम पंचायतों का नगर निगम क्षेत्र में सम्मिलित होने के कारण लगभग 6000 से अधिक मतदाता कम होंगे और इस बार मतदाताओं की संख्या 1,32,000 के करीब रहने का अनुमान है.
187 प्रत्याशी आज़मा रहे दांव: विधान परिषद चुनाव के सियासी रण में अब निर्वाचन क्षेत्र सहरसा (मधेपुरा, सुपौल) से 14, दरभंगा से 13, मुंगेर (जमुई, लखीसराय, शेखपुरा) से 13, बेगूसराय (खगड़िया) से 12, नवादा से 11, रोहतास (कैमूर) 9, समस्तीपुर से 8, सारण से 8, औरंगाबाद से 8, सीवान से 8, कटिहार से 8, पश्चिम चंपारण से 7, पूर्वी चंपारण से 7, भागलपुर (बांका) से 7, पूर्णिया (अररिया, किशनगंज) से 7, मुजफ्फरपुर से 6, वैशाली से 6, पटना से 6, गोपालगंज से 6, मधुबनी से 6, सीतामढ़ी (शिवहर) से 5, नालंदा से 5, गया (जहानाबाद, अरवल) से 5 और भोजपुर (बक्सर) से 2 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP