पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव में हार के बाद से ही आरजेडी काफी आक्रमक दिखाई दे रही है. कम वोटों से हारने और वोटों की गीनती में गड़बड़ी को लेकर महागठबंधन के कई नेता अब कोर्ट का रूख करने वाले हैं.
कम वोटों से हारने की बात को महागठबंधन के नेता पचा नहीं पा रहे और इसे लेकर लगभग दो दर्जन प्रत्याशी अब कोर्ट जाने की तैयारी कर चुके हैं. हिलसा विधानसभा सीट से 12 वोटों के मामूली अंतर से हारने वाले आरजेडी प्रत्याशी शक्ति सिंह यादव सोमवार को पटना हाईकोर्ट जाएंगे.
छठ पर्व के समाप्त होने का कर रहे थे इंतजार
बताया जाता है कि ये विधायक छठ पर्व के समाप्त होने का इंतजार कर रहे थे. साथ ही इस दौरान तेजस्वी यादव के निर्देश पर हारे हुए प्रत्याशी कोर्ट में अपनी बात रखने का प्लान तैयार कर रहे थे. तेजस्वी यादव ने पहले ही कह दिया है कि आरजेडी इस मामले को कोर्ट में प्रभावी तरीके से रखेगी.
ये भी पढ़ेंः नालंदा में नीतीश के काम की चर्चा तो खूब है, लेकिन हकीकत कुछ और: आरजेडी MLA राकेश
महागठबंधन के कम वोटों से हारें 10 उम्मीदवारों की सूची
- हिलसा विधानसभा सीट जेडीयू के कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया ने आरजेडी के शक्ति सिंह यादव को महज 12 वोटों से हराया था.
- बेगूसराय के बछवारा विधानसभा सीट पर बीजेपी के सुरेंद्र मेहता ने सीपीआई के अवधेश कुमार राय को महज 464 वोटों से हराया.
- गोपालगंज जिले की भोरे विधानसभा सीट पर जेडीयू के प्रत्याशी सुनील कुमार ने महागठबंधन की सहयोगी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (माले) के जितेंद्र पासवान को 462 वोटों से हराया.
- शेखपुरा के बरबीघा विधानसभा सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार गजानंद शाही जेडीयू के सुदर्शन कुमार से महज 113 वोटों से हार गए.
- चकाई विधानसभा सीट पर आरजेडी प्रत्याशी सावित्री देवी को निर्दलीय उम्मीदवार सुमित कुमार सिंह ने 581 वोटों से हराया.
- मुंगेर विधानसभा सीट पर आरजेडी उम्मीदवार अविनाश कुमार विद्यार्थी को बीजेपी प्रत्याशी प्रणव कुमार ने 1244 वोटों से हराया था.
- परबत्ता विधानसभा सीट पर आरजेडी के प्रत्याशी दिगंबर प्रसाद तिवारी को जेडीयू के संजीव कुमार से 951 वोटों से हराया.
- सकरा विधानसभा सीट पर कांग्रेस के उमेश कुमार राम को जेडीयू के अशोक कुमार ने 1537 मतों से चुनाव हरा दिया.
- झाझा विधानसभा सीट पर आरजेडी के राजेंद्र प्रसाद को जेडीयू के दामोदर रावत ने 1679 मतों हराया.
- सहरसा जिले की महिषी विधानसभा सीट से जेडीयू के गंजेश्वर शाह ने आरजेडी के उम्मीदवार गौतम कृष्णा को 630 वोटों से हराया.
हारे हुए कैंडिडेट में आरजेडी की संख्या ज्यादा
बता दें कि हारे हुए कैंडिडेट में आरजेडी की संख्या ज्यादा है. हारे हुए 21 प्रत्याशियों में आरजेडी के 14, सीपीआई माले के 3, सीपीआई के 1 और कांग्रेस पार्टी के 3 उम्मीदवार हैं. जो सोमवार को पटना हाईकोर्ट जाएंगे.
हालांकि 10 नवंबर को मतगणना के दिन भी महागठबंधन के उम्मीदवारों ने ईवीएम में पड़े वोट और वीवीपीएटी की पर्ची में मिलान कराने पर जोर दिया था. लेकिन उस दिन दोबारा मतगणना नहीं हो सकी. 40 दिनों तक वीवीपीएटी और ईवीएम का डाटा संभाल कर रखा जाता है. ऐसे में कोई भी प्रत्याशी इस दौरान कोर्ट जा सकता है और दोबारा अपने मतों की जांच करवा सकता है.