पटना: बिहार में जेडीयू और आरजेडी के बीच पोस्टर वॉर जारी है. इस बीच शुक्रवार को आरजेडी की तरफ से लगाए गए पोस्टर में कुछ गलतियां निकली थीं. जिसके बाद आरजेडी की बहुत किरकिरी भी हुई थी. आरजेडी ने 24 घंटे के अंदर अपनी गलती को सुधारते हुए शहर में लगाए हुए पोस्टर बदल दिए हैं.
RJD की हुई थी किरकिरी
दरअसर, आरजेडी ने जेडीयू पर हमला करते हुए शहर में पोस्टर लगवाए थे, जिसमें जदयू को झूठ की टोकरी, घोटालों का धंधा नीति आयोग द्वारा प्रमाणित बताया गया था. लेकिन, उसमें टोकरी की जगह टोकड़ी और नीति की जगह निति लिखा था. इसके कारण राजद को काफी किरकिरी झेलनी पड़ी थी.
JDU ने साधा था निशाना
विपक्षी नेताओं ने इस पर जोरदार हमला करते हुए आरजेडी पर निशाना साधा था. नेताओं का कहना था कि जिसे शब्दों का ज्ञान नहीं है, वह दूसरे को ज्ञान देने चला है. इसके बाद जेडीयू की तरफ से भी प्रदेश कार्यालय के बाहर एक नया पोस्टर जारी किया गया, जिसमें उसी गलतियों को दिखाया गया है.
प्रिंटिंग में रह गईं थी कुछ त्रुटियां
इसके बाद आरजेडी को रातों-रात ही पोस्टर को बदलन पड़ा और उसमें सुधार कर नया पोस्टर फिर से लगाना पड़ा. हालांकि इस पर आरजेडी का कहना है कि प्रिंटिंग में कुछ त्रुटियां रह गई थी, जिसे बाद में सुधार लिया गया है.