ETV Bharat / state

RJD ने मानी JDU की बात, सुधार ली अपनी गलती - poster printed by rjd

आरजेडी की तरफ से लगाए गए पोस्टर में निकली गलती को लेकर जेडीयू नेताओं ने आरजेडी पर जमकर निशाना साधा. नेताओं का कहना है कि जिसे शब्दों का ज्ञान नहीं है, वो दूसरे को ज्ञान देने चले हैं.

poster
poster
author img

By

Published : Jan 4, 2020, 1:18 PM IST

पटना: बिहार में जेडीयू और आरजेडी के बीच पोस्टर वॉर जारी है. इस बीच शुक्रवार को आरजेडी की तरफ से लगाए गए पोस्टर में कुछ गलतियां निकली थीं. जिसके बाद आरजेडी की बहुत किरकिरी भी हुई थी. आरजेडी ने 24 घंटे के अंदर अपनी गलती को सुधारते हुए शहर में लगाए हुए पोस्टर बदल दिए हैं.

RJD की हुई थी किरकिरी
दरअसर, आरजेडी ने जेडीयू पर हमला करते हुए शहर में पोस्टर लगवाए थे, जिसमें जदयू को झूठ की टोकरी, घोटालों का धंधा नीति आयोग द्वारा प्रमाणित बताया गया था. लेकिन, उसमें टोकरी की जगह टोकड़ी और नीति की जगह निति लिखा था. इसके कारण राजद को काफी किरकिरी झेलनी पड़ी थी.

poster
सुधार की गई पोस्टर

JDU ने साधा था निशाना
विपक्षी नेताओं ने इस पर जोरदार हमला करते हुए आरजेडी पर निशाना साधा था. नेताओं का कहना था कि जिसे शब्दों का ज्ञान नहीं है, वह दूसरे को ज्ञान देने चला है. इसके बाद जेडीयू की तरफ से भी प्रदेश कार्यालय के बाहर एक नया पोस्टर जारी किया गया, जिसमें उसी गलतियों को दिखाया गया है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

प्रिंटिंग में रह गईं थी कुछ त्रुटियां
इसके बाद आरजेडी को रातों-रात ही पोस्टर को बदलन पड़ा और उसमें सुधार कर नया पोस्टर फिर से लगाना पड़ा. हालांकि इस पर आरजेडी का कहना है कि प्रिंटिंग में कुछ त्रुटियां रह गई थी, जिसे बाद में सुधार लिया गया है.

पटना: बिहार में जेडीयू और आरजेडी के बीच पोस्टर वॉर जारी है. इस बीच शुक्रवार को आरजेडी की तरफ से लगाए गए पोस्टर में कुछ गलतियां निकली थीं. जिसके बाद आरजेडी की बहुत किरकिरी भी हुई थी. आरजेडी ने 24 घंटे के अंदर अपनी गलती को सुधारते हुए शहर में लगाए हुए पोस्टर बदल दिए हैं.

RJD की हुई थी किरकिरी
दरअसर, आरजेडी ने जेडीयू पर हमला करते हुए शहर में पोस्टर लगवाए थे, जिसमें जदयू को झूठ की टोकरी, घोटालों का धंधा नीति आयोग द्वारा प्रमाणित बताया गया था. लेकिन, उसमें टोकरी की जगह टोकड़ी और नीति की जगह निति लिखा था. इसके कारण राजद को काफी किरकिरी झेलनी पड़ी थी.

poster
सुधार की गई पोस्टर

JDU ने साधा था निशाना
विपक्षी नेताओं ने इस पर जोरदार हमला करते हुए आरजेडी पर निशाना साधा था. नेताओं का कहना था कि जिसे शब्दों का ज्ञान नहीं है, वह दूसरे को ज्ञान देने चला है. इसके बाद जेडीयू की तरफ से भी प्रदेश कार्यालय के बाहर एक नया पोस्टर जारी किया गया, जिसमें उसी गलतियों को दिखाया गया है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

प्रिंटिंग में रह गईं थी कुछ त्रुटियां
इसके बाद आरजेडी को रातों-रात ही पोस्टर को बदलन पड़ा और उसमें सुधार कर नया पोस्टर फिर से लगाना पड़ा. हालांकि इस पर आरजेडी का कहना है कि प्रिंटिंग में कुछ त्रुटियां रह गई थी, जिसे बाद में सुधार लिया गया है.

Intro: पोस्टर बार में राजद द्वारा कल लगाए गए पोस्टर में हुई गलतियों को सुधारने के लिए अपने ही पोस्टर को बदलना पड़ा कल के पोस्टर में नीति और टोकरी गलत लिखा हुआ था जिसके कारण राजद को बहुत किरकिरी हुई थी


Body: चौबीस घंटा भी नहीं हुआ कि राजद को अपने ही पोस्टर को बदलना पड़ा कल जदयू पर हमला करते हुए राजद ने पोस्टर लगाया था जिसमें जदयू को झूठ की टोकरी घोटालों का धंधा नीति आयोग द्वारा प्रमाणीत बताया था लेकिन उसमें टोकरी की जगह तोकड़ी और नीति की जगह निति लिखा था जिसके कारण राजद को काफी किरकिरी हुई थी विपक्षी नेताओं का कहना था कि जिसे शब्दों का ज्ञान नहीं है वह दूसरे को ज्ञान देने चला है ,और आज जदयू आफिस के पास द इसको लेकर एक नया पोस्टर जारी किया गया जिसमें उसी गलतियों को दिखाया गयाहै इसके बाद राजद को रात में ही पोस्टर को बदलना पड़ा और उसमें सुधार करके पोस्टर को फिर से लगाना पड़ा


Conclusion: राजद के द्वारा पोस्टर बदलने पर विपक्ष फिर से चुटकी लेने लगा है राजद काऑफ़ द रिकॉर्ड कहना है कि प्रिंटिंग में कुछ त्रुटियां रह गई थी जिसे बाद में सुधार लिया गया है
अरविन्द राठौड़ etv भारत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.