पटना: बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) के मॉनसून सत्र (Monsoon Season) के दूसरे दिन महागठबंधन के तीनों प्रमुख दल आरजेडी (RJD), कांग्रेस (Congress) और माले के सदस्यों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. तीनों दलों के विधायकों ने विधानसभा के बाहर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें:विधानसभा का मानसून सत्रः आरजेडी के सदस्यों ने किया हंगामा, 2 बजे दिन तक स्थगित हुई कार्यवाही
बीते 23 मार्च की घटना को लेकर तीनों दलों के विधायकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से माफी मांगने के लिए कहा. आरजेडी, कांग्रेस और माले के सदस्य अलग-अलग विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. हालांकि तीनों दलों का दावा है कि हम लोग एक साथ हैं.
ये भी पढ़ें:मुकेश सहनी को BJP विधायक की हिदायत- स्टेप बाय स्टेप चलें सहनी, ब्लैकमेल करना ठीक नहीं
बता दें कि आरजेडी के विधायक जहां बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. वहीं माले के विधायक कई मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. जबकि कांग्रेस 23 मार्च की घटना के साथ-साथ जासूसी प्रकरण को लेकर जांच की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.