पटना: नागरिकता संशोधन विधेयक पर जदयू के समर्थन से बिहार में सियासत तेज हो गई है. पार्टी के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने बिल के समर्थन को लेकर सवाल खड़े किए हैं. राजद ने भी प्रशांत किशोर के स्टैंड का समर्थन किया है.
नागरिकता संशोधन विधेयक पर जदयू के समर्थन से बिहार में सियासी घमासान छिड़ गया है. राजद के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि नीतीश कुमार ने काला बिल का समर्थन किया है. सृजन घोटाला और मुजफ्फरपुर बालिका सुधार गृह घोटाला मामले को लेकर नीतीश कुमार दबाव में है. उसी वजह से शायद नीतीश कुमार ने बिल का समर्थन किया है.
ये भी पढ़ें- पटना: बापू सभागार में 12 दिसंबर से होगा कला संस्कृति उत्सव का आयोजन, 8 राज्यों के कलाकार बिखेरेंगे छटा
आरजेडी का नीतीश कुमार पर तंज
भाई वीरेंद्र ने कहा है नीतीश कुमार कई मामलों में फंसते नजर आ रहे हैं, इसलिये उन्होंने नागरिकता संशोधन विधेयक का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि जदयू में आग लग चुकी है और इसके नतीजे जल्द ही सामने आएंगे. बता दें कि जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने पार्टी के स्टैंड की मुखालफत की है. प्रशांत किशोर ने कहा है कि नागरिकता संशोधन विधेयक का समर्थन करना पार्टी के स्टैंड के खिलाफ है.