पटना: बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर सियासी संग्राम छिड़ा है. पुलिस के रवैये से आम लोग परेशान हैं. इस मामले को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने गंभीरता से लिया और अधिकारियों के रवैये पर नाराजगी जताई. भाजपा के इस स्टैंड से राजद की बांछें खिल गई हैं.
पुलिस के रवैये से लोग परेशान
राजद महासचिव आलोक मेहता ने कहा "अब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी विपक्ष की भाषा बोल रहे हैं. कानून व्यवस्था के सवाल पर जो कुछ उन्होंने कहा उससे सरकार की पोल खुल गई है. राज्य में कानून व्यवस्था की हालत क्या है यह बताने की जरूरत नहीं है."
राजद के आरोपों पर भाजपा ने पलटवार किया है. पार्टी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा "प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार के कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े नहीं किए हैं. उन्होंने अधिकारियों के रवैये पर सवाल उठाए थे. बाद में दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई भी की गई."
गौरतलब है कि संजय जायसवाल ने कहा था कि चोरी का विरोध कर रहे लोगों को पुलिस अधिकारी ने धमकी दी. किसी भी सभ्य समाज में ऐसी घटना को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.