ETV Bharat / state

RJD Leader On Brahmin: 'ब्राह्मणों को देश से भगाना जरूरी', पूर्व MLA के विवादित बयान से RJD ने झाड़ा पल्ला - Controversial statement of RJD leader

पूर्व आरजेडी विधायक के ब्राह्मणों पर की गई विवादित टिप्पणी पर पार्टी ने सफाई दी है. प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि अगर तेजस्वी यादव कोई बात कहते हैं तो वह पार्टी का आधिकारिक बयान होगा. ऐसे बयान देकर पार्टी को कमजोर किया जा रहा है.

Spokesperson Mrityunjay Tiwari
Spokesperson Mrityunjay Tiwari
author img

By

Published : May 2, 2023, 12:14 PM IST

राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी

पटना: राजद के राष्ट्रीय महासचिव और पिपरा से पूर्व आरजेडी विधायक यदुवंश प्रसाद यादव ने बीते दिनों एक विवादित बयान दिया कि ब्राह्मण भारत के स्थाई नहीं है. यह लोग रूस और अन्य देशों से आए हैं. इस पर महागठबंधन के घटक दल जदयू और कांग्रेस पहले से हमलावर थे. अब आरजेडी नेता भी इसका विरोध कर रहे हैं. राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा ऐसी बातें बयान बहादुर लोग करते हैं, जिससे पार्टी की छवि खराब होती है. पार्टी कमजोर होती है. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी स्पष्ट कर दिया है, इन सब बयान से पार्टी का कुछ लेना देना नहीं है.

पढ़ें- Supaul News: RJD नेता का विवादित बयान- 'ब्राह्मण भारत के नहीं, सभी रूस और अन्य देशों से आये'

बोले RJD प्रवक्ता- 'यदुवंश प्रसाद यादव हैं बयानवीर': आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल में गरीबों का बल है और ए टू जेड की पार्टी है. सभी जात सभी धर्मों का सम्मान करते हैं. कुछ अधूरा ज्ञान लेकर अगर कोई समाज को बांट रहा है तो यह गलत है और यह उनकी व्यक्तिगत निजी राय है. पार्टी का इससे कुछ भी लेना देना नहीं है.

"लालू प्रसाद का सामाजिक न्याय और सभी जाति धर्म के लोगों का सम्मान करना ही काम है. इस तरह का बयान पार्टी नहीं देती है.
सबसे बड़े दल के रूप में राष्ट्रीय जनता दल इसलिए है क्योंकि इस दल ने ए टू जेड सभी जात, सभी धर्म के लोगों को साथ लेकर चलने का काम किया है. हमारे नेता तेजस्वी यादव ने भी कहा था कि कुछ बयान बहादुर हैं जो इस तरह के फिजूल बयानबाजी करते रहते हैं. इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है. यह उनका निजी बयान है."- मृत्युंजय तिवारी,आरजेडी प्रवक्ता

ब्राह्मणों लेकर विवादित बयान पर RJD की सफाई: मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि इस तरह के फिजूल बयानबाजी से पार्टी के सेहत पर कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. हमारे नेता शुरू से कहते आए हैं कि सभी जात धर्म और जो भी विकास में पिछड़ गया हो उसको मुख्यधारा से जोड़ना ही हमारी पार्टी का मुख्य उद्देश्य है. बता दें कि यह पहली दफा नहीं है कि आरजेडी के नेता इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं. इससे पहले भी सरकार के शिक्षा मंत्री व आरजेडी नेता चंद्रशेखर सिंह ने भी रामचरित मानस पर सवाल उठाए थे. इस पर प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि हमारे नेता तेजस्वी यादव हैं और उन्होंने स्पष्ट कहा है कि इस तरह के बयानबाजी से पार्टी का कोई सरोकार नहीं है.

राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी

पटना: राजद के राष्ट्रीय महासचिव और पिपरा से पूर्व आरजेडी विधायक यदुवंश प्रसाद यादव ने बीते दिनों एक विवादित बयान दिया कि ब्राह्मण भारत के स्थाई नहीं है. यह लोग रूस और अन्य देशों से आए हैं. इस पर महागठबंधन के घटक दल जदयू और कांग्रेस पहले से हमलावर थे. अब आरजेडी नेता भी इसका विरोध कर रहे हैं. राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा ऐसी बातें बयान बहादुर लोग करते हैं, जिससे पार्टी की छवि खराब होती है. पार्टी कमजोर होती है. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी स्पष्ट कर दिया है, इन सब बयान से पार्टी का कुछ लेना देना नहीं है.

पढ़ें- Supaul News: RJD नेता का विवादित बयान- 'ब्राह्मण भारत के नहीं, सभी रूस और अन्य देशों से आये'

बोले RJD प्रवक्ता- 'यदुवंश प्रसाद यादव हैं बयानवीर': आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल में गरीबों का बल है और ए टू जेड की पार्टी है. सभी जात सभी धर्मों का सम्मान करते हैं. कुछ अधूरा ज्ञान लेकर अगर कोई समाज को बांट रहा है तो यह गलत है और यह उनकी व्यक्तिगत निजी राय है. पार्टी का इससे कुछ भी लेना देना नहीं है.

"लालू प्रसाद का सामाजिक न्याय और सभी जाति धर्म के लोगों का सम्मान करना ही काम है. इस तरह का बयान पार्टी नहीं देती है.
सबसे बड़े दल के रूप में राष्ट्रीय जनता दल इसलिए है क्योंकि इस दल ने ए टू जेड सभी जात, सभी धर्म के लोगों को साथ लेकर चलने का काम किया है. हमारे नेता तेजस्वी यादव ने भी कहा था कि कुछ बयान बहादुर हैं जो इस तरह के फिजूल बयानबाजी करते रहते हैं. इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है. यह उनका निजी बयान है."- मृत्युंजय तिवारी,आरजेडी प्रवक्ता

ब्राह्मणों लेकर विवादित बयान पर RJD की सफाई: मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि इस तरह के फिजूल बयानबाजी से पार्टी के सेहत पर कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. हमारे नेता शुरू से कहते आए हैं कि सभी जात धर्म और जो भी विकास में पिछड़ गया हो उसको मुख्यधारा से जोड़ना ही हमारी पार्टी का मुख्य उद्देश्य है. बता दें कि यह पहली दफा नहीं है कि आरजेडी के नेता इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं. इससे पहले भी सरकार के शिक्षा मंत्री व आरजेडी नेता चंद्रशेखर सिंह ने भी रामचरित मानस पर सवाल उठाए थे. इस पर प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि हमारे नेता तेजस्वी यादव हैं और उन्होंने स्पष्ट कहा है कि इस तरह के बयानबाजी से पार्टी का कोई सरोकार नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.