ETV Bharat / state

Bihar MLC Election 2022: RJD ने किया सर्वाधिक सीटों पर जीत का दावा, कहा- A to Z पॉलिसी पर होगा काम

बिहार विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्रों के लिए हो रहे चुनाव (Bihar MLC Election 2022) के लिए प्रचार शनिवार शाम 4 बजे थम जाएगा. सभी पार्टियां जीत का दावा कर रही हैं. ऐसे में RJD की ओर से भी एमएलसी चुनाव में सर्वाधिक सीटों पर जीत का दावा किया है. RJD नेता रियायर्ड ब्रिगेडियर प्रवीण कुमार ने कहा कि माहौल बिल्कुल आरजेडी के पक्ष में है. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

RJD का एमएलसी चुनाव में सर्वाधिक सीटों पर जीत का दावा
RJD का एमएलसी चुनाव में सर्वाधिक सीटों पर जीत का दावा
author img

By

Published : Apr 2, 2022, 8:41 AM IST

Updated : Apr 2, 2022, 8:51 AM IST

पटना: विधान परिषद की 24 सीटों पर होने वाली चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जीत का दावा कर रही हैं. 4 अप्रैल को होने वाले एमएलसी चुनाव के लिए आज चुनाव प्रचार खत्म खत्म हो जाएगा. ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत लगाए हुए हैं. इसी कड़ी में हाल ही में लालू यादव की मौजूदगी में राष्ट्रीय जनता दल का दामन थामने वाले सेना से रिटायर्ड ब्रिगेडियर प्रवीण कुमार (RJD Leader Brigadier Praveen Kumar) ने कहा कि वो कुछ सीटों पर चुनाव प्रचार करने के लिए पार्टी के प्रमुख नेता तेजस्वी यादव के साथ गए हैं और मंच साझा किया. वहां जो माहौल देखने को मिलता है उससे साफ जाहिर है कि जो लोगों की भीड़ दिखती है वो जबरदस्ती की भीड़ नहीं बल्कि वॉलिंटियर्स की भीड़ रहती है. ऐसे में आरजेडी एमएलसी (RJD Claims To Win Maximum Seats In MLC election) चुनाव में सर्वाधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी.

ये भी पढ़ें- सहरसा में मुकेश सहनी पर बरसे तेजस्वी, कहा- 'हमें छोड़कर गए थे.. BJP ने ठग लिया'

MLC चुनाव में 15 सीटों पर RJD की मजबूत पकड़: आरजेडी नेता ब्रिगेडियर प्रावीण कुमार ने बताया कि गया के प्रत्याशी रिंकू यादव के समर्थन में उन्होंने प्रचार प्रसार किया और यह सीट निश्चित रूप से पार्टी जीत रही है. इसके अलावा 24 सीटों में 15 सीटों पर पार्टी मजबूती से जीत रही है. वहीं शेष सीटों पर टककर की लड़ाई है और वहां पार्टी के कार्यकर्ता मुस्तैदी से काम कर रहे हैं. ब्रिगेडियर प्रवीण कुमार ने कहा कि आरजेडी के प्रति आम लोगों का विश्वास बढ़ रहा है और प्रबुद्ध लोग आरजेडी को ज्वाइन कर रहे हैं. वो सेना के ब्रिगेडियर से रिटायर हुए हैं और उन्होंने आरजेडी को ज्वाइन किया है इसी प्रकार आर्मी, नेवी, एयरफोर्स और विभिन्न प्रशासनिक क्षेत्रों में काम करने वाले लोग भी रिटायरमेंट के बाद आरजेडी से जुड़ रहे हैं. प्रोफेसर और वकील भी अच्छी संख्या में पार्टी से जुड़ रहे हैं. आरजेडी का तेजस्वी यादव के पॉलिसी पर तेजी से विस्तार हो रहा है.

ए टू जेड की तेजस्वी यादव की पॉलिसी: उन्होंने कहा कि सभी वर्गो के हित को लेकर पार्टी काम कर रही है और सभी वर्ग के सभी तबके के लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम तेज गति से हो रहा है. 10 फरवरी के बाद से नए सदस्यों को पार्टी से जोड़ने के लिए कार्यकर्ता काफी मेहनत कर रहे हैं, अच्छे संख्या में लोग जुड़ भी रहे हैं. इन सबके अलावा पार्टी में डिसिप्लिन को काफी अहम रखा गया है और कोई भी कार्यकर्ता कुछ गलत करते पाए जाते हैं तो उन्हें अविलंब पार्टी से निष्कासित कर दिया जा रहा है. वहीं, सत्ताधारी दल की ओर से आरजेडी के शासनकाल को जंगलराज की संज्ञा दिए जाने पर ब्रिगेडियर प्रवीण कुमार ने कहा कि वो समय सामाजिक न्याय का समय था जब सर्वहारा की लड़ाई लड़ी जा रही थी. गरीब और दबे कुचले तबके के लोगों को आवाज लालू प्रसाद ने दिया था, उन्हें ऊपर उठाने का काम किया. अब इनके विकास का काम करना है.
ये भी पढ़ें- अकेले मैदान में रहने से कांग्रेस को दिख रहा फायदा, बोली RJD- इस बार भी 'हाथ' रह जाएंगे खाली

बिहार में अपराधियों को कोई खौफ नहीं: ब्रिगेडियर प्रवीण कुमार ने कहा कि सही मायने में जंगलराज प्रदेश में अभी है. जहां अखबार के पन्ने हत्या, बलात्कार, नाबालिग से यौन शोषण जैसे खबरों से ही भरे रह रहे हैं. राजधानी पटना में अपराधियों का बोलबाला बढ़ गया है और आए दिन एक से अधिक संख्या में हत्या की घटनाएं घट रही हैं. अपराधियों में किसी प्रकार का कोई खौफ नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोग अब सुरक्षा को लेकर डर रहे हैं. प्रदेश का सबसे सुरक्षित व्यक्ति मुख्यमंत्री अपने गृह जिले में सुरक्षित नहीं है और उन पर हमला हो जा रहा है. तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि आम लोगों की सुरक्षा के लिए प्रशासन कितनी मुस्तैद है. उन्होंने कहा कि इस सरकार से प्रदेश के लोगों का भरोसा पूरी तरह से उठ चुका है.

महंगाई और बेरोजगारी अधिकतम स्तर पर: उन्होंने कहा कि महंगाई बेतरतीब तरीके से बढ़ रही है. युवाओं की बेरोजगारी दर अब तक के अपने अधिकतम स्तर पर है. सरकार सुरक्षा, रोजगार, महंगाई से मुक्ति जैसे तमाम विषयों पर पूरी तरह फेल हो गई है. लोगों का रुझान अब आरजेडी की तरफ बढ़ रहा है. पार्टी बूथ स्तर तक लोगों को जोड़ने का काम कर रही है. युवा काफी संख्या में राजद से जुड़ रहे हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में प्रदेश में राष्ट्रीय जनता दल की सरकार बनेगी. इस बार एमएलसी चुनाव में 75 फीसदी सीटों पर पार्टी निश्चित रूप से जीत हासिल करेगी.


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: विधान परिषद की 24 सीटों पर होने वाली चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जीत का दावा कर रही हैं. 4 अप्रैल को होने वाले एमएलसी चुनाव के लिए आज चुनाव प्रचार खत्म खत्म हो जाएगा. ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत लगाए हुए हैं. इसी कड़ी में हाल ही में लालू यादव की मौजूदगी में राष्ट्रीय जनता दल का दामन थामने वाले सेना से रिटायर्ड ब्रिगेडियर प्रवीण कुमार (RJD Leader Brigadier Praveen Kumar) ने कहा कि वो कुछ सीटों पर चुनाव प्रचार करने के लिए पार्टी के प्रमुख नेता तेजस्वी यादव के साथ गए हैं और मंच साझा किया. वहां जो माहौल देखने को मिलता है उससे साफ जाहिर है कि जो लोगों की भीड़ दिखती है वो जबरदस्ती की भीड़ नहीं बल्कि वॉलिंटियर्स की भीड़ रहती है. ऐसे में आरजेडी एमएलसी (RJD Claims To Win Maximum Seats In MLC election) चुनाव में सर्वाधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी.

ये भी पढ़ें- सहरसा में मुकेश सहनी पर बरसे तेजस्वी, कहा- 'हमें छोड़कर गए थे.. BJP ने ठग लिया'

MLC चुनाव में 15 सीटों पर RJD की मजबूत पकड़: आरजेडी नेता ब्रिगेडियर प्रावीण कुमार ने बताया कि गया के प्रत्याशी रिंकू यादव के समर्थन में उन्होंने प्रचार प्रसार किया और यह सीट निश्चित रूप से पार्टी जीत रही है. इसके अलावा 24 सीटों में 15 सीटों पर पार्टी मजबूती से जीत रही है. वहीं शेष सीटों पर टककर की लड़ाई है और वहां पार्टी के कार्यकर्ता मुस्तैदी से काम कर रहे हैं. ब्रिगेडियर प्रवीण कुमार ने कहा कि आरजेडी के प्रति आम लोगों का विश्वास बढ़ रहा है और प्रबुद्ध लोग आरजेडी को ज्वाइन कर रहे हैं. वो सेना के ब्रिगेडियर से रिटायर हुए हैं और उन्होंने आरजेडी को ज्वाइन किया है इसी प्रकार आर्मी, नेवी, एयरफोर्स और विभिन्न प्रशासनिक क्षेत्रों में काम करने वाले लोग भी रिटायरमेंट के बाद आरजेडी से जुड़ रहे हैं. प्रोफेसर और वकील भी अच्छी संख्या में पार्टी से जुड़ रहे हैं. आरजेडी का तेजस्वी यादव के पॉलिसी पर तेजी से विस्तार हो रहा है.

ए टू जेड की तेजस्वी यादव की पॉलिसी: उन्होंने कहा कि सभी वर्गो के हित को लेकर पार्टी काम कर रही है और सभी वर्ग के सभी तबके के लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम तेज गति से हो रहा है. 10 फरवरी के बाद से नए सदस्यों को पार्टी से जोड़ने के लिए कार्यकर्ता काफी मेहनत कर रहे हैं, अच्छे संख्या में लोग जुड़ भी रहे हैं. इन सबके अलावा पार्टी में डिसिप्लिन को काफी अहम रखा गया है और कोई भी कार्यकर्ता कुछ गलत करते पाए जाते हैं तो उन्हें अविलंब पार्टी से निष्कासित कर दिया जा रहा है. वहीं, सत्ताधारी दल की ओर से आरजेडी के शासनकाल को जंगलराज की संज्ञा दिए जाने पर ब्रिगेडियर प्रवीण कुमार ने कहा कि वो समय सामाजिक न्याय का समय था जब सर्वहारा की लड़ाई लड़ी जा रही थी. गरीब और दबे कुचले तबके के लोगों को आवाज लालू प्रसाद ने दिया था, उन्हें ऊपर उठाने का काम किया. अब इनके विकास का काम करना है.
ये भी पढ़ें- अकेले मैदान में रहने से कांग्रेस को दिख रहा फायदा, बोली RJD- इस बार भी 'हाथ' रह जाएंगे खाली

बिहार में अपराधियों को कोई खौफ नहीं: ब्रिगेडियर प्रवीण कुमार ने कहा कि सही मायने में जंगलराज प्रदेश में अभी है. जहां अखबार के पन्ने हत्या, बलात्कार, नाबालिग से यौन शोषण जैसे खबरों से ही भरे रह रहे हैं. राजधानी पटना में अपराधियों का बोलबाला बढ़ गया है और आए दिन एक से अधिक संख्या में हत्या की घटनाएं घट रही हैं. अपराधियों में किसी प्रकार का कोई खौफ नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोग अब सुरक्षा को लेकर डर रहे हैं. प्रदेश का सबसे सुरक्षित व्यक्ति मुख्यमंत्री अपने गृह जिले में सुरक्षित नहीं है और उन पर हमला हो जा रहा है. तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि आम लोगों की सुरक्षा के लिए प्रशासन कितनी मुस्तैद है. उन्होंने कहा कि इस सरकार से प्रदेश के लोगों का भरोसा पूरी तरह से उठ चुका है.

महंगाई और बेरोजगारी अधिकतम स्तर पर: उन्होंने कहा कि महंगाई बेतरतीब तरीके से बढ़ रही है. युवाओं की बेरोजगारी दर अब तक के अपने अधिकतम स्तर पर है. सरकार सुरक्षा, रोजगार, महंगाई से मुक्ति जैसे तमाम विषयों पर पूरी तरह फेल हो गई है. लोगों का रुझान अब आरजेडी की तरफ बढ़ रहा है. पार्टी बूथ स्तर तक लोगों को जोड़ने का काम कर रही है. युवा काफी संख्या में राजद से जुड़ रहे हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में प्रदेश में राष्ट्रीय जनता दल की सरकार बनेगी. इस बार एमएलसी चुनाव में 75 फीसदी सीटों पर पार्टी निश्चित रूप से जीत हासिल करेगी.


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Apr 2, 2022, 8:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.