ETV Bharat / state

2-3 दिन में पटना आ सकते हैं लालू यादव, राजद बांटेगा मिठाई - लालू यादव

चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू प्रसाद को जमानत मिल गई है. वह दो से तीन दिन में पटना आ सकते हैं. लालू अभी दिल्ली एम्स में अपना इलाज करा रहे हैं. पटना आने पर उनके स्वास्थ्य की जांच होगी. राजद के प्रवक्ता डॉक्टर रामानुज प्रसाद यादव ने कहा कि लालू यादव के बाहर आने से पार्टी मजबूत होगी और सामाजिक न्याय की लड़ाई को और तेज किया जाएगा.

Lalu yadav
लालू प्रसाद यादव
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 3:30 PM IST

Updated : Apr 17, 2021, 4:18 PM IST

पटना: बहुचर्चित चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू प्रसाद को जमानत मिल गई है. अब आरजेडी अध्यक्ष के जेल से बाहर निकलने का रास्ता साफ हो गया है. राजद के प्रवक्ता डॉक्टर रामानुज प्रसाद ने कहा कि लालू प्रसाद यादव दो से तीन दिन में पटना आएंगे. उनके आने की खुशी में राजद की ओर से मिठाई बांटी जाएगी.

यह भी पढ़ें- लालू के जमानत की खबर सुन फूल लेकर राबड़ी आवास पहुंचे आलोक मेहता, बोले- मेरे नेता आ रहे हैं

कोर्ट पर था पूरा भरोसा
राजद के वरिष्ठ नेता सह प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर रामानुज प्रसाद यादव ने कहा "आज का दिन बेहद खास है. मुझे बहुत खुशी है. लालू यादव को जमानत मिलने से उनके लाखों चाहने वालों को अपार खुशी मिली है. मुझे ईश्वर और न्यायालय पर पूरा विश्वास था."

देखें वीडियो

पार्टी होगी मजबूत
डॉक्टर रामानुज ने कहा "दो से तीन दिन में लालू यादव संभवत: पटना आ जाएंगे. कोरोना की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए हम सभी जश्न मनाएंगे. मिठाइयां बांटी जाएगी. लालू यादव की एक झलक पाने के लिए हजारों लोग बेताब होंगे."

"पटना आने के बाद लालू यादव के स्वास्थ्य की जांच होगी. वह स्वास्थ लाभ करेंगे. उनके साथ होने से पार्टी और मजबूत होगी. आगे सामाजिक न्याय की लड़ाई तेज की जाएगी."- डॉ रामानुज प्रसाद, प्रदेश प्रवक्ता सह विधायक, राजद

मंगलवार शाम तक लालू आएंगे बाहर
गौरतलब है कि अभी लालू प्रसाद नई दिल्ली के एम्स में अपना इलाज करवा रहे हैं. उनके बाहर निकलने की प्रक्रिया में दो से तीन दिन लग सकते हैं. पार्टी की तरफ से मिल रही जानकारी के अनुसार लालू यादव मंगलवार शाम तक जमानत पर बाहर आ सकते हैं. बहरहाल, परिवार की तरफ से मिल रही जानकारी के अनुसार रमजान और नवरात्र के समय लालू प्रसाद को जमानत मिलने से बेहद खुशी है.

बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव को जमानत
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव जल्द ही जेल से बाहर आ सकते हैं. बहुचर्चित चारा घोटाले से जुड़े एक मामले में झारखंड उच्च न्यायालय ने उन्हें जमानत दे दी. यह मामला दुमका कोषागार से 3.5 करोड़ रुपये की अवैध निकासी से जुड़ा है. न्यायमूर्ति अपरेश कुमार सिंह ने शनिवार को सुनवाई के दौरान आरजेडी नेता को जमानत दे दी.

दुमका कोषागार मामले में मिली जमानत
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री को दुमका, चाईबासा और देवघर कोषागार से करीब 1,000 करोड़ रुपये अवैध तरीके से निकालने के मामले में दोषी ठहराया गया है और रांची में विशेष सीबीआई अदालत ने उन्हें पहले ही चाईबासा में दर्ज दो और देवघर में एक मामले में जमानत दे दी थी. दुमका कोषागार मामले में जमानत मिलने के बाद, उन्हें जल्द ही जेल से रिहा किए जाने की संभावना है.

यह भी पढ़ें- बोले तेजस्वी यादव- गरीबों का मसीहा आ रहा है बाहर, बिहार के लोगों में खुशी

यह भी पढ़ें- लालू प्रसाद यादव के बेल की खबर सुन रो पड़े कार्यकर्ता, बोले- अब खेली जाएगी होली

यह भी पढ़ें- लालू की जमानत पर बेटी रोहिणी बोली- 'मुझे ईदी मिली', तेज प्रताप ने कहा- 'हमारा नेता आ रहा'

यह भी पढ़ें- अब जेल से बाहर आएंगे लालू यादव, चारा घोटाला के सभी मामलों में मिली जमानत

पटना: बहुचर्चित चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू प्रसाद को जमानत मिल गई है. अब आरजेडी अध्यक्ष के जेल से बाहर निकलने का रास्ता साफ हो गया है. राजद के प्रवक्ता डॉक्टर रामानुज प्रसाद ने कहा कि लालू प्रसाद यादव दो से तीन दिन में पटना आएंगे. उनके आने की खुशी में राजद की ओर से मिठाई बांटी जाएगी.

यह भी पढ़ें- लालू के जमानत की खबर सुन फूल लेकर राबड़ी आवास पहुंचे आलोक मेहता, बोले- मेरे नेता आ रहे हैं

कोर्ट पर था पूरा भरोसा
राजद के वरिष्ठ नेता सह प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर रामानुज प्रसाद यादव ने कहा "आज का दिन बेहद खास है. मुझे बहुत खुशी है. लालू यादव को जमानत मिलने से उनके लाखों चाहने वालों को अपार खुशी मिली है. मुझे ईश्वर और न्यायालय पर पूरा विश्वास था."

देखें वीडियो

पार्टी होगी मजबूत
डॉक्टर रामानुज ने कहा "दो से तीन दिन में लालू यादव संभवत: पटना आ जाएंगे. कोरोना की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए हम सभी जश्न मनाएंगे. मिठाइयां बांटी जाएगी. लालू यादव की एक झलक पाने के लिए हजारों लोग बेताब होंगे."

"पटना आने के बाद लालू यादव के स्वास्थ्य की जांच होगी. वह स्वास्थ लाभ करेंगे. उनके साथ होने से पार्टी और मजबूत होगी. आगे सामाजिक न्याय की लड़ाई तेज की जाएगी."- डॉ रामानुज प्रसाद, प्रदेश प्रवक्ता सह विधायक, राजद

मंगलवार शाम तक लालू आएंगे बाहर
गौरतलब है कि अभी लालू प्रसाद नई दिल्ली के एम्स में अपना इलाज करवा रहे हैं. उनके बाहर निकलने की प्रक्रिया में दो से तीन दिन लग सकते हैं. पार्टी की तरफ से मिल रही जानकारी के अनुसार लालू यादव मंगलवार शाम तक जमानत पर बाहर आ सकते हैं. बहरहाल, परिवार की तरफ से मिल रही जानकारी के अनुसार रमजान और नवरात्र के समय लालू प्रसाद को जमानत मिलने से बेहद खुशी है.

बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव को जमानत
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव जल्द ही जेल से बाहर आ सकते हैं. बहुचर्चित चारा घोटाले से जुड़े एक मामले में झारखंड उच्च न्यायालय ने उन्हें जमानत दे दी. यह मामला दुमका कोषागार से 3.5 करोड़ रुपये की अवैध निकासी से जुड़ा है. न्यायमूर्ति अपरेश कुमार सिंह ने शनिवार को सुनवाई के दौरान आरजेडी नेता को जमानत दे दी.

दुमका कोषागार मामले में मिली जमानत
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री को दुमका, चाईबासा और देवघर कोषागार से करीब 1,000 करोड़ रुपये अवैध तरीके से निकालने के मामले में दोषी ठहराया गया है और रांची में विशेष सीबीआई अदालत ने उन्हें पहले ही चाईबासा में दर्ज दो और देवघर में एक मामले में जमानत दे दी थी. दुमका कोषागार मामले में जमानत मिलने के बाद, उन्हें जल्द ही जेल से रिहा किए जाने की संभावना है.

यह भी पढ़ें- बोले तेजस्वी यादव- गरीबों का मसीहा आ रहा है बाहर, बिहार के लोगों में खुशी

यह भी पढ़ें- लालू प्रसाद यादव के बेल की खबर सुन रो पड़े कार्यकर्ता, बोले- अब खेली जाएगी होली

यह भी पढ़ें- लालू की जमानत पर बेटी रोहिणी बोली- 'मुझे ईदी मिली', तेज प्रताप ने कहा- 'हमारा नेता आ रहा'

यह भी पढ़ें- अब जेल से बाहर आएंगे लालू यादव, चारा घोटाला के सभी मामलों में मिली जमानत

Last Updated : Apr 17, 2021, 4:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.