पटना: राजद के दफ्तर में बड़े नेताओं की मौजूदगी में बड़ी लापरवाही बरती गई. एक तरफ राष्ट्रीय जनता दल के बड़े नेता रघुवंश प्रसाद कोरोना संक्रमण के कारण पटना एम्स में भर्ती हैं. तो वहीं, दूसरी तरफ कोरोना संक्रमण को धता बताते हुए आरजेडी नेताओं ने एक ही फूल माला से सभी को सम्मानित कर दिया. वहीं, सफाई में कहा गया कि हमारा इम्यूनिटी सिस्टम बहुत मजबूत है, हमें कुछ नहीं होगा.
दरअसल, राष्ट्रीय जनता दल के किसान प्रकोष्ठ की बैठक का आयोजन किया गया है. इस बैठक में बड़ी संख्या में कई जिलों से किसान पहुंचे. जिन्हें आगामी चुनाव को लेकर जिम्मेदारी दी जा रही है. इस दौरान मुख्य मंच पर पार्टी के बड़े नेता आलोक मेहता और कांति सिंह समेत कई नेता मौजूद रहे.
किसानों को एक ही फूल माला से सम्मानित करते हुए जिम्मेदारी देने का सिलसिला चलता रहा. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की भी हवाईयां उड़ाई गई. वहीं, जब कोरोना संक्रमण की बात कहते हुए मीडिया ने आरजेडी नेताओं से पूछा गया तो उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की, तो इम्युनिटी सिस्टम का हवाला भी दिया.
हां गलती हो गई- आलोक कुमार मेहता
किसान नेता ने कहा कि फूल माला पहनाए जाने के बाद उन्होंने माला वहीं, छोड़ दिया. वहीं, आरजेडी के प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता ने कहा कि भूलवश हमसे ऐसा हो गया. हम यह गलती मानते हैं. हमने इसपर ध्यान नहीं दिया.
इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत- कांति सिंह
पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह ने इस प्रकरण पर कहा कि भूलवश ऐसा हो गया. लोग उत्साहित थे. उन्होंने आगे कहा कि हम राजद के लोग हैं. हम शरीर से मजबूत हैं. हमें कोरोना नहीं होने वाला. हमारा इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत है.