पटना: महुआ विधानसभा क्षेत्र से राजग के उम्मीदवार मुकेश रोशन को बुधवार को सिंबल दिया गया. बता दें कि यह सीट आरजेडी के तेज प्रताप यादव ने छोड़ा है. अब मुकेश रोशन इस सीट पर चुनावी मैदान में उतरेंगे.
मुकेश रोशन को मिला महुआ विधानसभा सीट
बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल में लगातार उम्मीदवारों को सिंबल दिया जा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर लगातार राजद के नेता पहुंच रहे हैं. आज खुद तेज प्रताप यादव ने अपने हाथों से अपनी ही पुरानी सीट महुआ विधानसभा के लिए मुकेश रोशन को सिंबल दिया.
महुआ से राजद के नए उम्मीदवार मुकेश रोशन ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का उन्हें आशीर्वाद प्राप्त है. यह सीट जीतकर हम राष्ट्रीय जनता दल की झोली में देंगे.
तेज प्रताप यादव से कई मौकों पर पूछा गया था कि क्या आप महुआ विधानसभा सीट छोड़ रहे हैं. क्योंकि तेज प्रताप यादव कुछ दिनों से हसनपुर विधानसभा सीट पर लगातार अपने कार्यकर्ता के साथ प्रचार करते देखे गए थे, लेकिन उन्होंने इसका एक भी जवाब नहीं दिया. अब मुकेश रोशन को टिकट मिलने से यह साफ हो गया है कि तेज प्रताप यादव ने महुआ विधानसभा सीट छोड़ दी है.