पटना: राज्य में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. महाराष्ट्र सहित कई प्रदेशों से लोग बिहार पहुंच रहे हैं. सरकार ने दावा किया है कि बाहर से अपने यहां आ रहे मजदूरों को सरकार यहीं रोजगार देगी. इसको लेकर राजद प्रवक्ता ने तंज कसा है और कहा है कि वर्तमान सरकार सभी मुद्दे पर फेल है. चाहे वह कोरोना संक्रमण का मामला हो या मजदूरों को रोजगार देने का मामला हो, ये सरकार सिर्फ बड़बोलेपन पर उतर आई है. काम कुछ नहीं कर रही है.
ये भी पढ़ें- 'बिहार में कोरोना बेलगाम लेकिन स्वास्थ्य मंत्री बंगाल चुनाव में व्यस्त'
''सरकार सिर्फ घोषणा करती है लेकिन हकीकत क्या है ये जनता देख रही है. पिछली बार जब मजदूर बिहार आये तो सरकार ने किस तरह की भाषा मजदूरों के लिए इस्तेमाल किया था. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जब इस पर आपत्ति की तो सरकार को ध्यान आया''- मृत्युंजय तिवारी, राजद प्रवक्ता
ये भी पढ़ें- इम्यूनिटी बढ़ाना हैः कोरोना काल में खुद को रखना है महफूज, तो अपनाइये ये घरेलु नुस्खे
आरजेडी का सरकार पर हमला
एक जिम्मेवार विपक्ष होने के नाते जनता की समस्या को हमलोग हमेशा सामने लाते हैं, लेकिन गूंगी बहरी सरकार इसको सुनती नहीं है. निश्चित तौर पर अभी भी जिस तरह की स्थिति है, सरकार ने कोरोना को लेकर कोई मुक्कमल तैयारी नहीं की है. इस संक्रमण काल में गरीब जनता इसको झेल रही है. कहीं भी अस्पताल में बेड उपलब्ध नहीं है और सरकार अपनी पीठ खुद थपथपा रही है.