पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश पर एक बार फिर सभी सरकारी कर्मचारियों को शराबबंदी के लिए शपथ दिलाई गई. शराबबंदी को लेकर सभी कर्मचारियों से शपथ पत्र भी भरवाया गया. यह सिलसिला लगातार चल रहा है. इस पर राजद के नेताओं ने तंज कसना शुरू कर दिया है.
राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि यह सिर्फ दिखावा है. ऐसा कहीं से नहीं लगता कि राज्य में शराबबंदी है. सरकार सिर्फ ढिंढोरा पीट रही है. उन्होंने नीतीश सरकार पर आरोप लगाया है कि अब शराब घर-घर पहुंचाया जा रहा है.
'फेल है शराबबंदी'
चितरंजन गगन ने कहा है कि बिहार में कहीं न कहीं शराब माफिया की चांदी है. होम डिलीवरी कर शराब बेची जा रही है. सत्ता से जुड़े लोग ही इस व्यवसाय में जुड़े हुए हैं. उन्होंने शराबबंदी को फेल बताया है. उन्होंने कहा कि जिन सरकारी कर्मचारी को सरकार शपथ दिला रही है, उससे कोई फायदा नहीं होने वाला है. सरकार सिर्फ और सिर्फ दिखावा करवा रही है.
सीएम से मांग जवाब
राजद प्रवक्ता ने चुटकी लेते हुए कहा है कि जो पुलिस कर्मचारी शराबबंदी की शपथ लेते हैं, वही थाना में शराब पीते हुए पकड़े जाते हैं. यह किस तरह की शराबबंदी है. उन्होंने इसपर नीतीश कुमार से जवाब की मांग की है.