ETV Bharat / state

शराबबंदी पर राजद का तंज, कहा- सिर्फ ढिंढोरा पीट रही सरकार

राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि यह सिर्फ दिखावा है. ऐसा कहीं से नहीं लगता कि राज्य में शराबबंदी है.

चितरंजन गगन
author img

By

Published : Jul 29, 2019, 8:06 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश पर एक बार फिर सभी सरकारी कर्मचारियों को शराबबंदी के लिए शपथ दिलाई गई. शराबबंदी को लेकर सभी कर्मचारियों से शपथ पत्र भी भरवाया गया. यह सिलसिला लगातार चल रहा है. इस पर राजद के नेताओं ने तंज कसना शुरू कर दिया है.

राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि यह सिर्फ दिखावा है. ऐसा कहीं से नहीं लगता कि राज्य में शराबबंदी है. सरकार सिर्फ ढिंढोरा पीट रही है. उन्होंने नीतीश सरकार पर आरोप लगाया है कि अब शराब घर-घर पहुंचाया जा रहा है.

राजद प्रवक्ता का बयान

'फेल है शराबबंदी'
चितरंजन गगन ने कहा है कि बिहार में कहीं न कहीं शराब माफिया की चांदी है. होम डिलीवरी कर शराब बेची जा रही है. सत्ता से जुड़े लोग ही इस व्यवसाय में जुड़े हुए हैं. उन्होंने शराबबंदी को फेल बताया है. उन्होंने कहा कि जिन सरकारी कर्मचारी को सरकार शपथ दिला रही है, उससे कोई फायदा नहीं होने वाला है. सरकार सिर्फ और सिर्फ दिखावा करवा रही है.

सीएम से मांग जवाब
राजद प्रवक्ता ने चुटकी लेते हुए कहा है कि जो पुलिस कर्मचारी शराबबंदी की शपथ लेते हैं, वही थाना में शराब पीते हुए पकड़े जाते हैं. यह किस तरह की शराबबंदी है. उन्होंने इसपर नीतीश कुमार से जवाब की मांग की है.

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश पर एक बार फिर सभी सरकारी कर्मचारियों को शराबबंदी के लिए शपथ दिलाई गई. शराबबंदी को लेकर सभी कर्मचारियों से शपथ पत्र भी भरवाया गया. यह सिलसिला लगातार चल रहा है. इस पर राजद के नेताओं ने तंज कसना शुरू कर दिया है.

राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि यह सिर्फ दिखावा है. ऐसा कहीं से नहीं लगता कि राज्य में शराबबंदी है. सरकार सिर्फ ढिंढोरा पीट रही है. उन्होंने नीतीश सरकार पर आरोप लगाया है कि अब शराब घर-घर पहुंचाया जा रहा है.

राजद प्रवक्ता का बयान

'फेल है शराबबंदी'
चितरंजन गगन ने कहा है कि बिहार में कहीं न कहीं शराब माफिया की चांदी है. होम डिलीवरी कर शराब बेची जा रही है. सत्ता से जुड़े लोग ही इस व्यवसाय में जुड़े हुए हैं. उन्होंने शराबबंदी को फेल बताया है. उन्होंने कहा कि जिन सरकारी कर्मचारी को सरकार शपथ दिला रही है, उससे कोई फायदा नहीं होने वाला है. सरकार सिर्फ और सिर्फ दिखावा करवा रही है.

सीएम से मांग जवाब
राजद प्रवक्ता ने चुटकी लेते हुए कहा है कि जो पुलिस कर्मचारी शराबबंदी की शपथ लेते हैं, वही थाना में शराब पीते हुए पकड़े जाते हैं. यह किस तरह की शराबबंदी है. उन्होंने इसपर नीतीश कुमार से जवाब की मांग की है.

Intro:एंकर आज बिहार सरकार के द्वारा पूरे राज्य में सरकारी कर्मचारियों को शराबबंदी को लेकर शपथ दिलाया गया और यह सिलसिला लगातार चल रहा है शराबबंदी दिवस के अवसर पर सभी जिलों में जिला अधिकारी के द्वारा कर्मचारियों को शराबबंदी को लेकर शपथ दिलाया गया इस पर राजद के नेताओं ने तंज कसना शुरू कर दिया है राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि यह सिर्फ दिखावा है और कहीं भी राज्य में कोई शराबबंदी नहीं है


Body:चितरंजन गगन ने कहा कि सरकार सिर्फ ढिंढोरा पीट रही है और दूसरी तरफ शराब घर-घर में पहुंचाया जा रहा है कहीं न कहीं शराब माफिया का पूरे बिहार में चांदी हो गई है होम डिलीवरी कर शराब बेची जा रही है और ज्यादा से ज्यादा सत्ता से जुड़े लोग ही इस व्यवसाय में लगे हुए हैं निश्चित तौर पर राज्य की जनता सब कुछ जान रही है कि किस तरह की शराबबंदी बिहार में लागू की गई है


Conclusion:उन्होंने कहा कि जिस सरकारी कर्मचारी को आज सरकार शपथ दिलवा रही है उससे कोई फायदा नहीं होने वाला है सरकार सिर्फ और सिर्फ दिखावा करवा रही है जबकि थाने के जो कर्मचारी शपथ लेते हैं उसी थाना में शराब पीते हुए पकड़े जाते हैं उन्होंने कहा कि यह किस तरह की शराब बंदी है इसका जवाब सरकार दे और सरकार इसका जवाब देना नहीं चाहती है तो कहीं ना कहीं एक समानांतर शराब तस्कर को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार ने शराब बंदी लागू किया है जबकि पूरे बिहार में शराबबंदी फेलियर है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.