पटनाः गोपालगंज में तिहरे हत्याकांड के बाद बिहार में सियासत तेज हो गई है. आरजेडी ने नीतीश कुमार पर आरोपी जेडीयू विधायक को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. साथ ही विधायक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है और ऐसा नहीं होने पर आंदेलन की चेतावनी भी दी है.
आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई
आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता भाई विरेंद्र ने कहा कि पप्पू पांडे जेडीयू के विधायक हैं. उन्हें सरकार का संरक्षण हासिल है. जिससे वह लगातार हत्या की घटना को अंजाम दे रहे हैं और प्रशासन हाथ पर हाथ रख कर बैठी है. आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि जेडीयू आरोपी विधायक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें नहीं तो पार्टी आंदोलन करेगी.
गिरफ्तारी की मांग
भाई विरेंद्र ने विधायक पप्पू पांडे को पार्टी से तत्काल निलंबित कर गिरफ्तार करने की मांग की है. बता दें कि रविवार की रात गोपालगंज में आरजेडी नेता सहित परिवार के तीन लोगों को अपराधियों ने गोलियों से भून दिया था. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई.