पटनाः अगस्त क्रांति और बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर रविवार को आरजेडी प्रदेश कार्यालय में वृक्षारोपण किया गया. प्रदेश महासचिव आलोक मेहता सहित राजद के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण किया. इस दौरान प्रदेश महासचिव आलोक मेहता ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने अगस्त क्रांति पर चर्चा भी की.
'हिटलर शाही वाली सरकार'
आरजेडी प्रदेश महासचिव आलोक मेहता ने कहा कि भारत छोड़ो आंदोलन हमारे देश को आजाद करने की पहला आंदोलन था. यह पूरी तरह से अहिंसक आंदोलन था. भारत के इतिहास में अगस्त क्रांति आंदोलन का काफी महत्व है. उन्होंने वर्तमान केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में हिटलर शाही वाली सरकार है.
'नेताओं ने किया वृक्षारोपण'
आलोक मेहता ने कहा कि केंद्र सरकार स्वतंत्रता के मूल्यों को नहीं जानती है. उन्होंने कहा कि सरकार को भारत छोड़ो आंदोलन से प्रेरणा लेनी चाहिए और स्वतंत्रता के मूल्य को समझना चाहिए. आरजेडी प्रदेश महासचिव ने कहा कि भारत एक प्रजातांत्रिक देश है और अगस्त क्रांति जैसे मूल्यों को समझती है. उन्होंने बताया कि बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर पार्टी के नेताओं ने वृक्षारोपण किया.
क्या है अगस्त क्रांति
बता दें कि अंग्रेजी सत्ता को भारत से उखाड़ फेंकने के लिए अगस्त क्रांति की शुरूआत की गई थी. उसका नेतृत्व महात्मा गांधी ने किया था. इसमें उन्होंने करो या मरो का नारा दिया था. इसकी शुरुआत अगस्त महीने में की गई थी जिससे इसका नाम अगस्त क्रांति पड़ा. इसे भारत छोड़ो आंदोलन भी कहते हैं.