ETV Bharat / state

संजय जायसवाल को RJD का जवाब : 'लालू की कृपा से चुनाव लड़ने वाले न दें तेजस्वी को सर्टिफिकेट'

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को लेकर बयान क्या दिया बिहार की राजनीति उफान मार रही है. दोनों पार्टी के नेता एक-दूसरे पर वार करने में लगे हैं. इसमें बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल भी कूद पड़े, जिनको आरजेडी ने टार्गेट किया है. पढ़ें पूरी खबर...

Sanjay Jaiswal On Tejashwi
Sanjay Jaiswal On Tejashwi
author img

By

Published : Jul 19, 2022, 7:30 PM IST

पटना : बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal On Tejashwi) के बयान पर आरजेडी ने पलटवार किया है. पार्टी प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा है कि आरजेडी की गोद से राजनीतिक यात्रा की शुरुआत करने वाले संजय जायसवाल और उनके जैसे अन्य मिथ्यावादी नेताओं से आरजेडी को प्रमाण पत्र लेने की आवश्यकता नहीं है. पहली बार 2005 में लालू प्रसाद की कृपा पर आरजेडी की टिकट पर ही संजय जायसवाल बेतिया विधानसभा का चुनाव लड़े थे.

ये भी पढ़ें - 'परिवार को जेल जाने से बचाने के लिए बीजेपी की सरकार बनाने को तैयार थे तेजस्वी'



RJD न कभी BJP से हाथ मिलाया, न मिलाएगा : आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि इतिहास से लेकर वर्तमान साक्षी है कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद हों या नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, इन्होंने न कभी बीजेपी से हाथ मिलाया है और न कभी मिलाएंगे. अन्यथा लालू प्रसाद और उनके परिवार पर न कोई केस होता और न लालू प्रसाद जेल जाते. साथ ही तेजस्वी आज बिहार के मुख्यमंत्री होते. यह लालू प्रसाद ही थे जिन्होंने अपनी सरकार को दांव पर लगाकर लालकृष्ण आडवाणी को गिरफ्तार किया था. चितरंजन गगन ने यह भी कहा कि यह तेजस्वी यादव की लोकप्रियता और स्वीकार्यता का ही भय है कि बीजेपी अपनी से आधी सीट वाली जेडीयू के शरणागत है और उसके हर‌ शर्तों को मानने के लिए मजबूर हो रही है.

''ईडी, आईटी और सीबीआई का भय दिखाकर बीजेपी भले ही अनेक राजनीतिक दलों और नेताओं को अपने पक्ष में करने में कामयाब रही हो, पर आज भी किसी राजनेता के दहाड़ के सामने बीजेपी नेताओं की बोलती बंद हो जाती है तो वो लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव हैं. जो सारे हथकंडों और प्रपंचों का मुकाबला करते हुए भी बीजेपी की गलत नीतियों और कार्यक्रमों का बुलंदी‌ के साथ मुखालिफत करते रहे हैं.''- चितरंजन गगन, आरजेडी प्रवक्ता


'बीजेपी की सरकार बनाने को तैयार थे तेजस्वी' : बता दें कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav Nityanand Rai Issue) द्वारा दिए गए बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि परिवार को जेल जाने से बचाने के लिए बीजेपी की सरकार को तेजस्वी यादव समर्थन देने के लिए भी तैयार हो गए थे.

"तेजस्वी यादव एक बार फ्लाइट में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय से मिले थे. उस दौरान उन्होंने, चूंकि उनके पूरे परिवार का जेल जाना निश्चित है, उन्हें जेल जाने से बचाया जाय उसमें वो भाजपा को समर्थन को तैयार हैं. भाजपा की सरकार बनाने को तैयार हैं. लेकिन भाजपा ने इसतरह का कॉम्प्रमाइज करके सरकार बनाना उचित नहीं समझा. तेजस्वी यादव का पूरा परिवार हजारों करोड़ के घोटाले में हैं उनको जेल जाना ही पड़ेगा."-संजय जायसवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष


पटना : बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal On Tejashwi) के बयान पर आरजेडी ने पलटवार किया है. पार्टी प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा है कि आरजेडी की गोद से राजनीतिक यात्रा की शुरुआत करने वाले संजय जायसवाल और उनके जैसे अन्य मिथ्यावादी नेताओं से आरजेडी को प्रमाण पत्र लेने की आवश्यकता नहीं है. पहली बार 2005 में लालू प्रसाद की कृपा पर आरजेडी की टिकट पर ही संजय जायसवाल बेतिया विधानसभा का चुनाव लड़े थे.

ये भी पढ़ें - 'परिवार को जेल जाने से बचाने के लिए बीजेपी की सरकार बनाने को तैयार थे तेजस्वी'



RJD न कभी BJP से हाथ मिलाया, न मिलाएगा : आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि इतिहास से लेकर वर्तमान साक्षी है कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद हों या नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, इन्होंने न कभी बीजेपी से हाथ मिलाया है और न कभी मिलाएंगे. अन्यथा लालू प्रसाद और उनके परिवार पर न कोई केस होता और न लालू प्रसाद जेल जाते. साथ ही तेजस्वी आज बिहार के मुख्यमंत्री होते. यह लालू प्रसाद ही थे जिन्होंने अपनी सरकार को दांव पर लगाकर लालकृष्ण आडवाणी को गिरफ्तार किया था. चितरंजन गगन ने यह भी कहा कि यह तेजस्वी यादव की लोकप्रियता और स्वीकार्यता का ही भय है कि बीजेपी अपनी से आधी सीट वाली जेडीयू के शरणागत है और उसके हर‌ शर्तों को मानने के लिए मजबूर हो रही है.

''ईडी, आईटी और सीबीआई का भय दिखाकर बीजेपी भले ही अनेक राजनीतिक दलों और नेताओं को अपने पक्ष में करने में कामयाब रही हो, पर आज भी किसी राजनेता के दहाड़ के सामने बीजेपी नेताओं की बोलती बंद हो जाती है तो वो लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव हैं. जो सारे हथकंडों और प्रपंचों का मुकाबला करते हुए भी बीजेपी की गलत नीतियों और कार्यक्रमों का बुलंदी‌ के साथ मुखालिफत करते रहे हैं.''- चितरंजन गगन, आरजेडी प्रवक्ता


'बीजेपी की सरकार बनाने को तैयार थे तेजस्वी' : बता दें कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav Nityanand Rai Issue) द्वारा दिए गए बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि परिवार को जेल जाने से बचाने के लिए बीजेपी की सरकार को तेजस्वी यादव समर्थन देने के लिए भी तैयार हो गए थे.

"तेजस्वी यादव एक बार फ्लाइट में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय से मिले थे. उस दौरान उन्होंने, चूंकि उनके पूरे परिवार का जेल जाना निश्चित है, उन्हें जेल जाने से बचाया जाय उसमें वो भाजपा को समर्थन को तैयार हैं. भाजपा की सरकार बनाने को तैयार हैं. लेकिन भाजपा ने इसतरह का कॉम्प्रमाइज करके सरकार बनाना उचित नहीं समझा. तेजस्वी यादव का पूरा परिवार हजारों करोड़ के घोटाले में हैं उनको जेल जाना ही पड़ेगा."-संजय जायसवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.