पटना : राजद ने बीजेपी से जवाब मांगा है. पार्टी प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बिहार के मुख्यमंत्री को नसीहत देने वाले भाजपा नेता सुशील मोदी (RJD asked question to BJP leader Sushil Modi) से जानना चाहा है कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार में सजायफ्ता मंत्री राकेश सचान को कब बर्खास्त (when Rakesh Sachan be sacked in UP) करवा रहे हैं ? राजद प्रवक्ता ने कहा है कि बिहार सरकार में मात्र आरोपित मंत्री को बर्खास्त करने की मांग करने वाले भाजपा नेता सुशील मोदी शायद यह भूल रहे हैं कि उत्तर प्रदेश सरकार में राकेश सचान एक ऐसे मंत्री हैं जो सजायफ्ता हैं और जमानत पर बाहर हैं.
ये भी पढ़ें:- RJD ने BJP से पूछा- 'तेजस्वी A टू Z की बात करते हैं तो आपकी पार्टी छटपटाती क्यों है?'
भाजपा आपराधिक चरित्र वालों की शरणस्थली: राजद प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा नेता दूसरे को उपदेश देते हुए नैतिकता का पाठ पढ़ाने लगते हैं और अपने मामलों में बगले झांकने लगते हैं. जबकि भाजपा आपराधिक चरित्र वालों की शरणस्थली बनी हुई है. राजद उनकी सारी पोल पट्टी खोल कर रख देगा. राकेश सचान अभी उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. मंत्री रहते हुए ही अवैध हथियार रखने के आरोप में गत 6 अगस्त को कानपुर के एमपी/एमएलए कोर्ट से दोषी करार देते हुए सजा सुनाई गई थी. अभी वे जमानत पर हैं.
सचान के खिलाफ आधा दर्जन संज्ञेय अपराध के हैं मामले : कोर्ट से दोषी करार दिए जाने के बाद सचान सत्ता की धौंस दिखाते हुए कोर्ट अभिरक्षा से भाग गए थे और कोर्ट ने फरारी का संज्ञान लेते हुए इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए इसके बावजूद कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई. इसके अलावा भी इनके खिलाफ आधा दर्जन संज्ञेय अपराध के मामले कोर्ट में विचाराधीन हैं. राजद प्रवक्ता ने कहा कि सुशील मोदी की सोच गजब है. इनके अनुसार, गैर भाजपा सरकार में आरोपित व्यक्ति को मंत्री बनाना अनैतिक है लेकिन यदि भाजपा की सरकार है तो उसमें सजायफ्ता व्यक्ति का मंत्री पद पर रहना नैतिकता मानी जाएगी.
ये भी पढ़ें:- RJD का BJP पर हमला, कहा- महागठबंधन की मानव श्रृंखला से घबराई सरकार