पटना: जेडीयू नेता गुलाम रसूल बलियावी को अंतरराष्ट्रीय कॉल पर धमकी मिली है. मामला सामने आने के बाद विपक्ष ने सरकार से कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाया है. आरजेडी ने बिहार सरकार से सवाल किया है कि आम आदमी तो पहले से ही असुरक्षित है. अब खास लोगों की जान भी खतरे में है.
दरअसल, कुछ दिन पहले ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए थे और अब सत्ता पक्ष के एमएलसी को फोन पर धमकी मिली है.
'बिहार में न तो आम आदमी और ना ही खास आदमी सुरक्षित है. सरकार को जवाब देना चाहिए क्या बिहार में कानून व्यवस्था इतनी बुरी हालत क्यों है?': - मृत्युंजय तिवारी, प्रदेश प्रवक्ता RJD
'कानून व्यवस्था की स्थिति इतनी बदतर क्यों?'
आरजेडी नेता ने कहा कि जब सत्ता पक्ष के एक बड़े नेता ही अपनी सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं तो जवाब तो बनता है. सरकार को जवाब देना चाहिए कि बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति इतनी बदतर क्यों है?
बता दें कि जेडीयू के विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी को पाकिस्तान से फोन पर धमकी मिली है. बलियावी को लगातार उनके नंबर पर पाकिस्तान से फोन किया जा रहा था. बलियावी ने पुलिस को दिए लिखित शिकयत में बताया है कि चुनाव के दौरान भी उन्हें कई बार फोन कॉल आए. रविवार को फोन करने वाले शख्स ने खुद को छोटा शकील का भाई बताते हुए उन्हें धमकी दी है.