पटना: आरजेडी ( RJD ) ने एक बार फिर पोस्टर के जरिए केंद्र और राज्य सरकार पर हमला बोला है. दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ( PM Modi ) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) की तस्वीर आरजेडी कार्यालय के बाहर लगाई गई है, जिसमें एक तरफ किसानों को परेशान दूसरी तरफ इन दोनों नेताओं को हंसते हुए दिखाया गया है.
पोस्टर पर राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता शक्ति यादव ( Shakti Yadav ) ने कहा कि एक तरफ हमारे देश का किसान बदहाल हो रहे है. किसानों को अपने अनाज की सही कीमत नहीं मिल रही है, तो दूसरी तरफ केंद्र सरकार काले कानून को लागू कर किसानों को और बदहाल करने पर तुली है. आगे उन्होंने कहा कि जब तक तीनों कृषि कानून वापस नहीं होंगे, तब तक हमारा विरोध जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें- 'तेजस्वी सिर्फ राजनीति चमकाना चाहते हैं, विपक्ष के समर्थन के बावजूद बेअसर रहा भारत बंद'
बता दें कि 27 सितंबर को भारत बंद के दौरान बिहार में राष्ट्रीय जनता दल समेत महागठबंधन की तमाम पार्टियों ने किसानों के समर्थन में सड़क पर उतर कर अपना विरोध जताया था. राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय के बाहर लगाए गए पोस्टर में तीनों केंद्रीय कृषि कानून को वापस लेने की मांग की गई है.
बता दें कि सोमवार को किसानों की ओर से बुलाए गए भारत बंद को विपक्ष की मुख्य पार्टी आरजेडी ने समर्थन किया था. जिसे लेकर आरजेडी कार्यकर्ता सड़क पर भी उतरे, हालांकि इस दौरान लालू पारिवार (Lalu Family) का कोई भी सदस्य सड़क पर नहीं उतरा, लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव जरूर रहा. भारत बंद के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गायब रहे.
ये भी पढ़ें- 'जो तेजस्वी को CM बनाना चाहते हैं, उन्हें चिंता करनी चाहिए कि भारत बंद से क्यों गायब रहे नेता प्रतिपक्ष?'
वहीं, भारत बंद को लेकर बिहार के कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह ( Minister Amarendra Pratap Singh ) ने विपक्षी दलों की नियत पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि विपक्ष इसको लेकर राजनीति कर रहा है. ये आंदोलन राजनीति से प्रेरित है और इसमें भारत के किसान कभी भी शामिल नहीं हो सकते हैं.
मंत्री अशोक चौधरी ने भी तेजस्वी यादव के सड़क पर नहीं उतरने पर तंज कसते हुए कहा था कि यह तो उनके उन समर्थकों के लिए चिंता की बात है, जो उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. जरा सोचिए, जो व्यक्ति नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी भी ठीक ढंग से नहीं निभा पा रहे हैं, वो सीएम का पद कैसे संभाल पाएंगे.