पटना: बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का आज आखिरी दिन है. सोमवार को विधान परिषद की कार्यवाही से पहले विपक्ष ने पोर्टिको में जमकर प्रदर्शन किया. आरजेडी के नेताओं ने किसानों के मुद्दे को लेकर सरकार को घेरा. साथ ही विधानसभा की कार्यवाही समय से पहले खत्म करने को लेकर भी निशाना साधा है.
आरजेडी के वरिष्ठ नेता रामचंद्र पूर्वे ने विधान परिषद के बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान विपक्ष हाथों में पोस्टर-बैनर लिए नजर आए. विपक्षी सदस्यों ने प्रदेश में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण नष्ट हुए फसलों के लिए किसानों को मुआवजा देने की मांग की. आरजेडी नेता रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि जिन किसानों की फसल पूरी तरह बर्बाद हुई है उन्हें तुरंत सहायता की जरूरत है.
'जवाब देने से भाग रही सरकार'
कोरोना के कारण बजट सत्र की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किए जाने को लेकर भी आरजेडी ने नीतीश सरकार को आड़े हाथों लिया है. आरजेडी नेता रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि कोरोना वायरस का बहाना बनाकर सरकार जवाबदेही देने से बच रही है. मौके पर उन्होंने नीतीश सरकार को फेल बताया.