ETV Bharat / state

लापता चावल व्यवसायी भाइयों की बरामदगी के लिए राइस मिलर एसोसिएशन का प्रशासन को अल्टिमेटम - Two rice merchants abducted

8 दिसंबर को पटना जिले के नौबतपुर थानाक् षेत्र से दो चावल व्यवसायी भाई रहस्यमयी तरीके के गायब हो गए थे. दोनों भाइयों की जल्द सकुशल बरामदगी को लेकर बिहटा में बिहार स्टेट राइस मिलर एसोसिएशन की बैठक हुई. जिसमें निर्णय किया गया कि अगले 5 दिनों के अंदर पुलिस दोनों भाई का पता नहीं लगा लेती तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

राइस मिलर एसोसिएशन की बैठक
राइस मिलर एसोसिएशन की बैठक
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 9:04 PM IST

पटना: बिहार स्टेट राइस मिलर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता और उनके छोटे भाई अमित कुमार गुप्ता 8 दिसंबर को पटना जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र से रहस्यमयी तरीके के गायब हो गए थे. अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है. इस मामले को लेकर राजधानी पटना के बिहटा में बिहार स्टेट राइस मिलर एसोसिएशन के पटना जिला अध्यक्ष आनंद सिंह के अध्यक्षता में बैठक की. बैठक में पटना जिले के चावल व्यवसायिओं के साथ-साथ राइस मिलर एसोसिएशन के सदस्य और कई जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए. जिसमें निर्णय लिया गया कि अगले 5 दिनों के अंदर पुलिस दोनों भाई को सकुशल बरामदगी नहीं करती है तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा.

दोनों भाइयों पर कर्ज को लेकर चर्चाएं
वहीं लापता होने के बाद बाजारों में दोनों भाइयों पर कर्ज को लेकर काफी चर्चाएं हो रहीं हैं. यहां तक कि बाजारों में अफवाह फैली हुई है कि काफी कर्ज होने के कारण दोनों भाई लापता हो गए हैं. लेकिन सभी सवालों पर मिलर एसोसिएशन के सदस्य एवं चावल व्यवसायी अजय कुमार का कहना है कि इस व्यवसाय में लेन-देन का काम लगा रहता है, ऐसी कोई बात नहीं है. दोनों भाई काफी अच्छे थे. वे सभी लोगों के साथ मिलकर काम किया करते थे. कोई कर्ज का सवाल है तो पुलिस जल्द से जल्द दोनों भाई को सकुशल बरामद करें. मामले का खुलासा करें.

लापता चावल व्यवसायी भाई
लापता चावल व्यवसायी भाई

8 दिनों के बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला

मिलर एसोसिएशन जिला अध्यक्ष कहते हैं कि दोनों भाइयों के रहस्यमय तरीके से गायब होने के कारण उनके परिवार के साथ साथ हम सभी के मिलर मालिक और व्यवसायियो के बीच अनहोनी की आशंका बढ़ गई है. यहां तक इस मामले में डीजीपी तक हम लोगों ने शिकायत की एसटीएफ का गठन भी हुआ है. लेकिन अब तक कोई कुछ पता नहीं लग पाया. जब इस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ही लापता हो गए तो हम सभी लोग सुरक्षा कैसे होगी. हम सभी लोगों ने अधिकारियों से भी सुरक्षा को लेकर बात भी किया है.

राइस मिलर एसोसिएशन की बैठक


मामले की जांच के लिए एसटीएफ गठित की गयी है

नौबतपुर पुलिस ने नूरपुर क्षेत्र में लगे विभिन्न सीसीटीवी फुटेज में दोनों भाइयों की पहचान की गई है. यहां तक उनके पिता भारत प्रसाद ने स्थानीय थाने में गुमशुदगी का मामला भी दर्ज कराया है. लेकिन अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. हालांकि पुलिस ने राकेश कुमार गुप्ता की फॉर्च्यूनर गाड़ी के साथ ही एक मोबाइल भी को भी जब्त किया है. पुलिस मामले की जांच करने में लगी हुई है. वहीं उनके परिवार के लोगों ने डीजीपी से मामले की शिकायत की है. डीजीपी ने एसआईटी टीम का गठन भी किया है. लेकिन अब तक कोई बड़ी सफलता पुलिस या एसटीएफ को नहीं मिली है. फिलहाल परिवार में दोनों के लापता के होने के बाद से अनहोनी की आशंका दिन पर दिन बढ़ती जा रही है.

पटना: बिहार स्टेट राइस मिलर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता और उनके छोटे भाई अमित कुमार गुप्ता 8 दिसंबर को पटना जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र से रहस्यमयी तरीके के गायब हो गए थे. अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है. इस मामले को लेकर राजधानी पटना के बिहटा में बिहार स्टेट राइस मिलर एसोसिएशन के पटना जिला अध्यक्ष आनंद सिंह के अध्यक्षता में बैठक की. बैठक में पटना जिले के चावल व्यवसायिओं के साथ-साथ राइस मिलर एसोसिएशन के सदस्य और कई जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए. जिसमें निर्णय लिया गया कि अगले 5 दिनों के अंदर पुलिस दोनों भाई को सकुशल बरामदगी नहीं करती है तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा.

दोनों भाइयों पर कर्ज को लेकर चर्चाएं
वहीं लापता होने के बाद बाजारों में दोनों भाइयों पर कर्ज को लेकर काफी चर्चाएं हो रहीं हैं. यहां तक कि बाजारों में अफवाह फैली हुई है कि काफी कर्ज होने के कारण दोनों भाई लापता हो गए हैं. लेकिन सभी सवालों पर मिलर एसोसिएशन के सदस्य एवं चावल व्यवसायी अजय कुमार का कहना है कि इस व्यवसाय में लेन-देन का काम लगा रहता है, ऐसी कोई बात नहीं है. दोनों भाई काफी अच्छे थे. वे सभी लोगों के साथ मिलकर काम किया करते थे. कोई कर्ज का सवाल है तो पुलिस जल्द से जल्द दोनों भाई को सकुशल बरामद करें. मामले का खुलासा करें.

लापता चावल व्यवसायी भाई
लापता चावल व्यवसायी भाई

8 दिनों के बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला

मिलर एसोसिएशन जिला अध्यक्ष कहते हैं कि दोनों भाइयों के रहस्यमय तरीके से गायब होने के कारण उनके परिवार के साथ साथ हम सभी के मिलर मालिक और व्यवसायियो के बीच अनहोनी की आशंका बढ़ गई है. यहां तक इस मामले में डीजीपी तक हम लोगों ने शिकायत की एसटीएफ का गठन भी हुआ है. लेकिन अब तक कोई कुछ पता नहीं लग पाया. जब इस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ही लापता हो गए तो हम सभी लोग सुरक्षा कैसे होगी. हम सभी लोगों ने अधिकारियों से भी सुरक्षा को लेकर बात भी किया है.

राइस मिलर एसोसिएशन की बैठक


मामले की जांच के लिए एसटीएफ गठित की गयी है

नौबतपुर पुलिस ने नूरपुर क्षेत्र में लगे विभिन्न सीसीटीवी फुटेज में दोनों भाइयों की पहचान की गई है. यहां तक उनके पिता भारत प्रसाद ने स्थानीय थाने में गुमशुदगी का मामला भी दर्ज कराया है. लेकिन अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. हालांकि पुलिस ने राकेश कुमार गुप्ता की फॉर्च्यूनर गाड़ी के साथ ही एक मोबाइल भी को भी जब्त किया है. पुलिस मामले की जांच करने में लगी हुई है. वहीं उनके परिवार के लोगों ने डीजीपी से मामले की शिकायत की है. डीजीपी ने एसआईटी टीम का गठन भी किया है. लेकिन अब तक कोई बड़ी सफलता पुलिस या एसटीएफ को नहीं मिली है. फिलहाल परिवार में दोनों के लापता के होने के बाद से अनहोनी की आशंका दिन पर दिन बढ़ती जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.