पटना: सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक, वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक से कराने की योजना पटना के मसौढ़ी में कछुए की रफ्तार से चल रहा है. बीते एक महीने के अंतराल में अभी तक महज 30% ही आधार सीडिंग (Aadhaar seeding) हो पाई है. ऐसे में अनुमंडल के अवर निर्वाचन पदाधिकारीपरवीन जहां (Election Officer Praveen Jahan) ने सभी मतदान केंद्रों के बीएलओ पर शो कॉज नोटिस जारी कर दिया है, इसके साथ ही उन्हें चेतावनी दी है कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आधार सीडिंग को युद्धस्तर पर जल्द से जल्द पूरा करें.
आधार सीडिंग से होंगे ये फायदे: चुनाव में वोटर आईडी कार्ड और दोहरे मतदान को रोकने के लिए सरकार ने आधार सीडिंग अभियान की शुरुआत की है. इससे फर्जी मतदाताओं पर नकेल कसी जा सकेगी. मतदाता पहचान पत्र को आधार से लिंक करने का अभियान युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है, वहीं पटना से सटे मसौढ़ी अनुमंडल में इसे लेकर कोताही देखने को मिली है. हाली ही में सभी मतदान केंद्रों के सुपरवाइजर की समीक्षा बैठक हुई, जहां यह पता चला कि 1 महीने के अंदर अभी तक महज 30% ही आधार सीडिंग हुई है. इस बात से नाराज होकर अवर निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी मतदान केंद्रों के बीएलओ को नोटिस जारी किया है और उन्हें चेतावनी दी है कि जल्द से जल्द अपने मतदान केंद्रों पर सभी मतदाताओं के पहचान पत्र को आधार से लिंक करें, इसके अलावा वैसे मतदाताओं को भी चेतावनी दी गई है जिनका नाम दो मतदान केंद्र पर है. उन्हें आगाह किया गया है कि जल्द ही किसी एक मतदान केंद्र से अपना नाम कटवा लें अन्यथा उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये पढ़ें-आधार सीडिंग का सर्वर फेल होने पर उपभोक्ताओं ने किया हंगामा, डीलर भी परेशान
इतने मतदाताओं की आधार सीडिंग: आधार सीडिंग को लेकर हाल ही में एक फीडबैक लिया गया था, जिसके दौरान मसौढ़ी के आधार सीडींग से जुड़े सभी सुपरवाइजरो के साथ समीक्षा बैठक की गई, जिसके बाद ये पता चला कि 1 महीने के अंतराल में महज 30 प्रतिशत आधार सीडिंग हो पाई है. गौरतलब है कि मसौढ़ी विधानसभा में मतदाताओं की संख्या 3,39,387 है, जिसके अनुरूप 1,01,561 मतदाता की ही आधार सीडिंग हो पाई है.