पटना: पटना हाई कोर्ट के समक्ष एक जनहित याचिका बालू खनन के बाद उसे ले जाने में राजस्व की हो रही चोरी को लेकर दाखिल की गई है. याचिका पंकज कुमार सिंह ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से दायर की है.
नाविक के साथ की जाती है मारपीट
याचिका में कहा गया है कि बालू खनन के बाद नाव से एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने में नाविक से असामाजिक तत्व द्वारा मनमाना पैसे की उगाही की जाती है. पैसा नहीं दिये जाने की स्थिति में नाविक के साथ मारपीट की जाती है, जबकि राजस्व की वसूली विभाग से अधिकृत को ही करना है. फिर भी नाविक से जबरन वसूली की जाती है.
हाई कोर्ट की निगरानी में जांच कराने की मांग
याचिका में कहा गया है कि अब तक तकरीबन 20 हजार करोड़ रुपये की वसूली की गई है. याचिका में पूरे मामले की जांच हाई कोर्ट की निगरानी में कराने की मांग की गई है.