पटना: नीतीश मंत्रीमंडल के विस्तार के साथ ही मंत्रियों ने अपने कार्यालय जाकर पदभार ग्रहण करना शुरु कर दिया है.एक बात तो तय है कि तमाम मंत्रियों को अपने क्षेत्र में बेहतर काम करना होगा. इसलिए बिना देरी के सभी अपना चार्ज संभाल रहे हैं. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री राम सूरत कुमार ने भी आज अपना कार्यभार संभाल लिया है.
'भ्रष्टाचारियों और दलालों की खैर नहीं'
पदभार संभालते ही मंत्री राम सूरत कुमार ने साफ कर दिया कि भ्रष्टाचारियों और दलालों की अब खैर नहीं है. भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाया जाएगा और जो काम अधूरा है उनको पूरा किया जाएगा.
'चुनौतियां हर जगह है और जब तक जीवन रहता है तब तक चुनौती रहती है. राजनीतिक और सामाजिक जीवन में जिसके पास चुनौती नहीं रहेगी वह कार्य नहीं कर पाएगा. विभाग लोगों के लिए लगातार कार्य कर रही है और आगे भी करेगी. हमारी पहली प्राथमिकता होगी लोगों को अपने कार्य के लिए ज्यादा चक्कर न लगाना पड़े और उनका कार्य आसानी से हो सके. जो कार्य करने वाले लोग हैं वहीं रहेंगे. जो कार्य नहीं करेंगे उनकी विभाग में कोई जगह नहीं'.- राम सूरत कुमार, मंत्री राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग