पटना: राज्य में कोरोना संक्रमण लगातार फैल रहा है. सचिवालय के कई विभागों में भी कोरोना से कर्मचारी और अधिकारी संक्रमित हो रहे हैं. राजस्व और भूमि सुधार विभाग ने आज से रविवार तक के लिए कार्यालय बंद करने का निर्देश जारी किया है. निर्देश विभाग के अपर मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह के आदेश पर जारी किया गया.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र, पंजाब और केरल से आने वाले यात्री ध्यान दें... बिहार आना है तो RTPCR रिपोर्ट लाना है!
सचिव समेत चार कर्मचारी संक्रमित
जारी चिट्ठी में लिखा गया है कि संयुक्त सचिव कंचन कपूर सहित चार अन्य कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. जिसके कारण एहतियात के तौर पर कार्यालय को रविवार तक के लिए बंद किया जा रहा है. इस दौरान सचिवालय स्थित राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सभी कार्यालयों मैं सैनेटाइजेशन कार्य संपन्न करने का आदेश दिया गया है.
अदालत को किया गया स्थगित
इस आदेश के बाद शुक्रवार को राजस्व एवं विश्वास सुधार विभाग मंत्री द्वारा लगने वाले अदालत को स्थगित कर दिया गया है. बता दें कि जमीन विवाद को लेकर प्रत्येक शुक्रवार को मंत्री द्वारा लगने वाले अदालत में राज्य भर से फरयादी पहुंचते हैं. लेकिन कल होने वाले अदालत को स्थगित करने के बाद संबंधित सभी लोगों को सूचना दी जा रही है.
ये भी पढ़ें: Corona Effect: RJD के बाद JDU कार्यालय भी 20 अप्रैल तक बंद
बता दें कि राजधानी स्थित सचिवालय के कई विभागों में कर्मचारियों और अधिकारी द्वारा संक्रमित होने के कारण राज्य के कामकाज पर काफी असर पड़ रहा है.